Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding:  सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान की दोस्ती सालों से है. ऐसे में जब आमिर की बेटी आयरा खान की उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी होने जा रही है तो सलमान खान ने अपने घर पर एक्टर की लाड़ली का मेहंदी फंक्शन होस्ट किया. मंगलवार को आमिर खान अपने बेटे जुनैद, आजाद और एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव के साथ सलमान खान के घर पर बेटी के मेहंदी फंक्शन में शामिल हुए.


सलमान खान के घर हुई आमिर खान की बेटी की मेहंदी सेरेमनी
बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान ने मंगलवार रात अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में आमिर खान की बेटी आयरा खान का मेहंदी फंक्शन रखा था. इस दौरान सलमान खान का घर लाइट्स से सजा हुआ नजर आया. वहीं वायरल हो रहे एक वीडियो में आमिर खान अपने बेटे जुनैद संग सलमान खान के घर जाते दिखे. इस दौरान आमिर खान ने ब्लैक टीशर्ट के साथ बेज कलर की पैंट पहनी थी और वे काफी हैंडसम लग रहे थे वहीं आमिर खान के बेटे जुनैट ने चैक प्रिंट की शर्ट पहनी थी. आमिर खान ने इस दौरान पैप्स को देखकर हाथ भी हिलाया.


 






आयरा हल्दी की रस्म में मराठी लुक में दिखीं आमिर की दोनों एक्स वाइफ
इससे पहले मंगलवार की दोपहर में आयरा खान की हल्दी की रस्म हुई थी. इस दौरान आमिर खान की दोनों एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता ट्रेडिशनल मराठी आउटफिट में नजर आई थीं. ये दूल्हे मिया नुपुर शिखरे के घर मेहंदी लेकर पहुंची थीं.


 










आयरा और नुपुर शिखरे की आज है शादी
बता दें कि आमिर खान की बेटी आयरा खान आज अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंध जाएंगीं. मुंबई के ताज  लैंड्स एंड में आयरा और नुपुर शिखरे रजिस्ट्रार मैरिज करेंगे. इसके बाद फैमिली के संग कपल की रिस्पेशन पार्टी होगी. 8 जनवरी को आयरा और नुपुर की उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग होगी. इसके बाद आमिर बॉलीवुड सेलेब्स के लिए बेटी की शादी की रिस्पेशन पार्टी होस्ट करेंगे जिसमें सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक कईं बड़े स्टार्स के शामिल होने की उम्मीद है. 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: आयशा खान के साथ औरा की हरकत पर सामने आया परिवारवालों का रिएक्शन, बोले- 'उसने छुआ तक नहीं...'