नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और तिरुअनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने स्टैंड अप कॉमेडी की दुनिया में कदम रख दिया है. उन्होंने एमेज़न प्राइम वीडियो के 'One Mic Stand' के पहले सीज़न में करीब आठ मिनट की स्टैंडअप कॉमेडी की. इस दौरान उन्होंने अंग्रेज़ी भाषा में की गई अपनी कॉमेडी से वहां मौजूद सभी दर्शकों को खूब हंसाया.


आपको बता दें कि शशि थरूर अक्सर अपने मुश्किल किस्म के अंग्रेज़ी के शब्दों को लेक सुर्खियों में रहते हैं. वो आए दिन अपने ट्वीट में ऐसे किसी शब्द का इस्तेमाल करते रहते हैं, जिसका मतलब जानने के लिए ज़्यादातर लोगों को डिक्शनरी का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन इस बार वो अपने इस शो को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उनका ये शो हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है, जिसका नाम शशि थरूर Ft. कुनाल कामरा (Shashi Tharoor ft. Kunal Kamra) है.





'One Mic Stand' शो में शशि थरूर के अलावा और भी कई बड़े चेहरे स्टैंड अप कॉमेडी करते नज़र आए हैं. इममें अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, तापसी पन्नू, यूट्यूबर भुवन बाम, कॉमेडियन ज़ाकिर खान और विशाल ददलानी नज़र आए हैं. पहले सीज़न में इस शो के पांच एपिसोड रिलीज़ किए गए हैं.


आपको बता दें कि इस शो को जय नायर, ध्रुव शेठ, विक्रम सिंह और रचिता आर्या ने प्रोड्यूस किया है.