Shashi Kapoor Cut Amitabh Bachchan Scenes: हीरे की पहचान जौहरी को ही होती है. यह कहावत तो आप सभी ने सुनी होगी. आज हम जिस एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनकी पहचान 70-80 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेता के तौर पर होती है और इस उभरते हुए सितारे को शशि कपूर ने पहचान लिया था. हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन हैं. अमिताभ बच्चन की कामयाबी के पीछे शशि कपूर का बड़ा हाथ रहा है.


बॉम्बे टॉकीज में किया था काम
दरअसल, अपने स्ट्रगलिंग डेज में जब अमिताभ मुंबई आए थे, तब वे पैसों के लिए एक फिल्म में फ्यूनरल सीन के दौरान केवल भीड़ का हिस्सा बने थे. यह फिल्म थी 'बॉम्बे टॉकीज', जिसमें शशि कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस सीन का हिस्सा बनने के लिए अमिताभ को महज 500 रुपए मिले थे. उस समय शशि कपूर हिंदी सिनेमा में अपना सिक्का जमा चुके थे. वहीं अमिताभ अक्सर काम मिलने की उम्मीद में शशि कपूर की फिल्मों के सेट पर जाते थे. इस दौरन शशि कपूर ने अमिताभ की मदद भी की थी.


फिल्म से कटवाए अमिताभ के सीन
शशि कपूर ने अमिताभ को कई बड़े फिल्ममेकर्स से मिलवाया. हालांकि शशि कपूर ने अपनी फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' से उन सभी सीन को कटवा दिया, जिसे अमिताभ ने महज पैसों के लिए शूट किया था. उनका मानना था कि इससे अमिताभ का करियर खराब हो जाएगा. उन्होंने अमिताभ को पास बुलाकर कहा था, "तुम यहां हीरो बनने आए हो भूलकर भी ऐसे छोटे रोल मत करना, ये तुम्हारे करियर के लिए ठीक नहीं है". जिस पर अमिताभ ने कहा कि वे पैसों के लिए ऐसे रोल कर रहे हैं. जिस पर शशि ने कहा, "अगर बात सिर्फ पैसों की है तो मुझसे ले लो लेकिन ये रोल ना करो". अमिताभ ने बिना मेहनत किए पैसे लेने से इनकार कर दिया. वहीं शशि कपूर ने अपनी फिल्म से अमिताभ के सारे सीन को कटवा दिया. शायद उन्हें पहले ही अहसास हो गया था कि आगे जाकर अमिताभ बड़ा नाम कमाएंगे.

Prabhu Deva Birthday: मोहब्बत में असफल रहे देसी 'माइकल जैक्सन', 16 साल में टूटी पहली शादी, फिर प्यार भी नहीं चढ़ा परवान