Shekhar Suman On Utsav: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने फिल्म उत्सव से अपने करियर की शुरुआत की थी. जब वह अपने एक्टर बनने के सपने को पूरा करने के लिए मुंबई पहुंचे, तो उन्हें सिर्फ 15 दिन में पहली फिल्म उत्सव (Utsav) में रोल मिल गया. उस समय शेखर शादीशुदा और एक बच्चे के पिता थे. एक इंटरव्यू के दौरान शेखर ने बताया कि उन्हें पहली फिल्म कैसे मिली. 


15 दिन में मिल गई थी पहली फिल्म उत्सव


बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान शेखर सुमन ने बताया कि उन्हें यकीन था कि उन्हें एक व्यक्ति के रूप में भी नोटिस नहीं किया जाएगा, एक्टर के तौर पर तो बहुत दूर की बात है. शेखर सुमन ने कहा, 'मुंबई आने के 15 दिन बाद ही मुझे उत्सव में रोल मिल गया. यह अपने आप में एक चमत्कार है. किसी न्यूकमर के लिए यह सबसे बड़ा ब्रेक रहा. नेपोटिज्म की बात करने वालों को पता होना चाहिए कि शशि कपूर फिल्म के प्रोड्यूसर थे. उनके अपने दोनों बेटे ये रोल चाहते थे. दरअसल, पूरी इंडस्ट्री चाहती थी क्योंकि यह ये फेमस रोल था.' 


फिल्म में ऐसे हुई थी शेखर सुमन की कास्टिंग


शेखर सुमन ने आगे बताया, 'जब मैं बॉम्बे सेंट्रल पहुंचा और हजारों लोगों की भीड़ देखी, तो मैंने अपनी पत्नी से कहा कि हमें यहां से वापस चले जाना चाहिए. जब वह (शशि कपूर) मुझसे बात कर रहे थे तो उन्होंने 15 मिनट में मुझे उत्सव में रोल ऑफर कर दिया. मुझे गिरीश कर्नाड से मिलने के लिए कहा गया, उन्होंने भी मंजूरी दे दी.' इस तरह शेखर सुमन को पहली फिल्म में कास्ट किया गया. शेखर का कहना है कि मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में ऐसा न कभी हुआ है और न ही आगे कभी होगा. 


पॉपुलैरिटी देख लोगों ने फैलाई निगेटिविटी


एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि उनकी पॉपुलैरिटी से बॉलीवुड के कुछ लोग जलने लगे थे और फिर उनके बारे में निगेटिविटी फैलाई जाने लगी. शेखर (Shekhar Suman) ने बताया कि अफवाह फैलाई गई कि वह पंक्चुअल नहीं है और ज्यादा फीस की मांग करते हैं. वैसे शेखर सुमन का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया. उनकी टीवी शो मूवर्स एंड शेकर्स काफी चर्चा में रहा. इस शो ने उनके करियर को एक नई उड़ान दी.


यह भी पढ़ें-Bigg Boss में बॉडी शेमिंग का शिकार हुई थीं Shehnaaz Gill, कहा- 'मोटी होने पर लोग मुझ पर करते थे कमेंट'