Sharmila Tagore On Husband Tiger Pataudi: शर्मिला टैगोर ने अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया था. आज भी दिग्गज एक्ट्रेस के लाखों फैंस हैं. शर्मिला की प्रोफेशनल लाइफ काफी सक्सेसफुल रही थी वहीं वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती थीं. एक्ट्रेस ने  1968 में क्रिकेटर और नवाब मंसूर अली खान पटौदी उर्फ टाइगर पटौदी संग शादी की थी. इनकी शादी के किस्से आज भी खूब याद किए जाते हैं. हाल ही में शर्मिला अपनी पोती और अभिनेत्री सारा अली खान के साथ मदर्स डे के एक कार्यक्रम में पहुंची थीं इस दौरान दिग्गज अदाकारा ने अपने दिवंगत पति टाइगर पटौदी का एक मजेदार किस्सा सुनाया.


तुम्हे तीन बार किचन में जाना चाहिए
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार शर्मिला ने बताया, ''मेरे पति ने मुझसे कहा, 'तुम्हें दिन में कम से कम तीन बार किचन में जाना चाहिए. मैंने कहा, 'टाइगर, ये बहुत बुरा आइडिय़ा है अगर मैं किचन में गई तो ये यह बहुत ही बुरा हो सकतता है. मैं पूछना शुरू कर दूंगा 'ये नहीं है, वो कहां है. कोई तो इस्तीफा दे देगा. अगर मैं रसोई में न जाऊं तो ही बेहतर होगा.'




टाइगर पटौदी ने हार मानकर किया था ये काम
शर्मिला ने आगे खुलासा किया, बाद में टाइगर पटौदी ने हार मान ली और खुद ही खाना बनाना शुरू कर दिया. यह एक स्मार्ट कदम साबित हुआ क्योंकि उन्होंने काफी टेस्टी डिशेज बनाना शुरू कर दिया, जिससे उनका कॉन्फिडेंस और बढ़ गया. उन्होंने लोगों को रेसिपी के लिए कॉल करना शुरू कर दिया. वह कोई नई डिश बनाते, यूट्यूब देखते और दोस्तों से रेसिपी पूछते. एक बार जब मैं लंदन में थी, तो किसी ने फोन किया और कहा टाइगर ने हमें टेस्टी और शानदार भोजन दिया है. मेरे किचन में जाने के बिना भी वह बहुत अच्छा खाना बनाते थे.''





मंसूर और शर्मिला की शादी पर हुआ था विवाद
शर्मिला ने उन संघर्षों के बारे में भी बात की, जिनका उन्हें मंसूर अली खान से शादी करने से पहले सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि उनके इटर रिलीजन शादी करने पर काफी विवाद हुआ. उन्होंने कहा, “मेरे परिवार में, हर कोई, मेरे चाचा, मेरे चचेरे भाई, उन सभी की शादी बंगालियों से हुई थी और टाइगर के परिवार में, उन सभी की शादी उनके अपने समुदाय से हुई थी.  तो टाइगर और मैं ही एकमात्र थे, और हमने अपने-अपने परिवारों को बता दिया था की कि हम शादी कर रहे हैं, तब मैं काम कर रही थी और वह क्रिकेट खेल रहे थे, इसलिए हमें नहीं पता था कि बैकग्राउंड में क्या परेशानी थी.




बता दे कि इस जोड़ी के तीन खूबसूरत बच्चे सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान हैं.


ये भी पढ़ें:-'मिस्टर इंडिया' के इन 3 बच्चों ने हिंदी सिनेमा में बनाई खास पहचान, एक का नाम तो आपको कर देगा हैरान