Gulmohar Trailer Release: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शर्मिका टैगोर 11 साल के लंबे ब्रेक के 'गुलमोहर' से कमबैक कर रही हैं. सीरीज में शर्मिला टैगोर के अलावा मनोज बाजपेयी और अमोल पालेकर भी अहम रोल में हैं. मेकर्स ने हाल ही में मोस्ट अवेटेड मल्टी-जेनरेशनल फैमिली ड्रामा का ट्रेलर जारी किया है. जिसे फैंस काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.


गुलमोहर का ट्रेलर है शानदार
मनोज बाजपेयी ने ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “मेरी बत्रा फैमिली, आपका अपने परिवार के साथ स्वागत करती है. #GulmoharOnHotstar स्ट्रीमिंग 3 मार्च से.” ट्रेलर में बत्रा फैमिली और उनके डायनैमिक्स की झलक मिलती है. राहुल वी. चित्तेला के डायरेक्शन में बनी गुलमोहर' सभी एज ग्रुप को लोगों के देखने के लिए एक काफी खूबसूरत और दिलचस्प कहानी है.


उलझे रिश्तों की दिल छू लेने वाली कहान है ‘गुलमोहर’
 ट्रेलर एक ऐसे परिवार की कहानी कही गई है जो कहीं ना कहीं हर फैमिली की कहानी दिखती है. ट्रेलर की शुरुआत में एक बड़ा सा बंगला नजर आता है जहां एक पार्टी हो रही है और मनोज बाजपेयी फोन पर कहते सुने जाते हैं कि हमारे यहां पार्टी चल रही है. इसी दौरान शर्मिला टैगोर फैमिली से कहती नजर आती हैं कि मुझे तुम सबसे एक बात करनी है मैंने एक छोटा सा मकान खरीदा है पुडुचेरी में अब मैं वहीं रहूंगी. इसके बाद एक पिता और बेटे के बीच के मुद्दे दिखाए जाते हैं जब पिता अपने बेटे को कुछ टोकते हैं तो बेटा चिढ़ जाता है और कहता है मेरी हर चीज में प्रॉब्लम है आपको. वहीं मां कहती हैं कि मैं इन बाप-बेटे के झगड़ों से तंग आ गई हूं. ये कहानी काफी हद तक हर परिवार से मेल खाती है तभी तो घर परिवार के उलझे रिश्तों बनी गुलमोहर जहां इमोशनल है तो दिल में काफी हद तक उतर भी जाती है.


 






3 मार्च से डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगी ‘गुलमोहर’
गुलमोहर चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट और ऑटोनॉमस वर्क्स के सहयोग से स्टार स्टूडियोज प्रोडक्शन है. फिल्म का ऑरिजनल म्यूजिक सिद्धार्थ खोसला ने कंपोज किया है. राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित और राहुल चित्तेला और अर्पिता मुखर्जी द्वारा लिखित  गुलमोहर 3 मार्च से डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगी.


ये भी पढ़ें:-Sidharth और Kiara जमकर मना रहे अपनी शादी का जश्न, दिल्ली में रिस्पेशन के बाद कपल ने फ्रेंड्स को दी स्पेशल पार्टी