Happy Birthday Sharmila Tagore: 70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) बॉलीवुड इंडस्ट्री की लेजेंड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. अपनी फिल्मों से ज्यादा शर्मिला अपने लुक और अंदाज को लेकर सुर्खियों में रही हैं. उन दिनों शर्मिला टैगोर के स्टाइल को हर जवान लड़की फॉलो करती थी और उनके जैसा बनने की हर भरसक कोशिश करती थी. फिल्मी पर्दे पर उन दिनों जहां हर एक्ट्रेस साड़ी-सूट में नजर आती थीं तो वहीं शर्मिला टैगोर पहली ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने बिकिनी पहनकर कैमरे के सामने तहलका मचाया. इसी बोल्ड अवतार के चलते उनके साथ कुछ ऐसी घटना घटी जिससे उन्हें लगा कि कही वो अपने प्यार मंसूर अली खान पटौदी को ना खो दें.


फिल्मी पर्दे पर बिकिनी पहनने वाली पहली एक्ट्रेस थीं शर्मिल टैगोर


शर्मिला टैगोर का बिकिनी लुक फिल्मी पर्दे और मैगजीन पर जहां उनके फैंस को पसंद आता था तो वहीं एक धड़ा ऐसा भी था जो उनकी जमकर मुखालफत किया करता था. हालांकि शर्मिला को इस बात से रत्तीभर भी फर्क नहीं पड़ता था कि लोग उनके बारे में क्या सोच या बोल रहे हैं. उन्होंने फिल्मफेयर मैगजीन के लिए 1966 में बिकिनी फोटोशूट कराया था. इसके बाद 1967 में रिलीज हुई फिल्म 'एन ईवनिंग इन पेरिस' में वो स्विमसूट में नजर आई थीं. 1967 में ही आई फिल्म 'आमने-सामने' में उनका स्विमसूट अवतार एक बार फिर से देखने को मिला. 




70 के दशक में बिकिनी का चलन नहीं था और शर्मिला टैगोर इस लुक में तहलका मचा रही थीं. उनके बिकिनी अंदाज ने जमकर विवाद खड़े किए, इतना ही नहीं संसद तक में उनके इस अवतार पर बवाल मच गया था. खैर इन सब के बावजूद शर्मिला टस से मस नहीं हुईं. उन्हें अपने बिकिनी लुक पर खौफ तब लगा जब मंसूर अली खान पटौदी की मां उनसे मिलने के लिए मुंबई आ रही थीं और उनकी फिल्म से उनका बिकिनी लुक मुंबई की सड़कों पर पोस्टर के रूप में हर किसी का ध्यान खींच रहा था.




मंसूर अली संग रिश्ता बचाने के लिए शर्मिला ने किया था ये काम


शर्मिला टैगोर के समझ में ही नहीं आ रहा था कि वो इन होर्डिंग्स का क्या करें, उन्हें लग रहा था अगर मंसूर अली खान की मां ने उनका बिकिनी अवतार देख लिया तो वो मंसूर अली से उनकी शादी नहीं होने देंगी. प्यार को खोने का खौफ उन्हें काफी परेशान कर रहा था. शर्मिला को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो करें तो क्या करें. हालांकि मंसूर अली खान पटौदी को शर्मिला के उन बिकिनी पोस्टर्स से कोई आपत्ति नहीं थी क्योंकि वो शर्मिला के प्रोफेशन की जरूरतों को समझते थे. लेकिन शर्मिला फिर भी कोई चांस नहीं लेना चाहती थीं.


शर्मिला टौगोर को कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर को कॉल कर मुंबई में लगे उनके सभी बिकिनी पोस्टर्स को हटवाने की बात कही. मंसूर अली की मां के आने से पहले सड़कों से शर्मिला के बिकिनी पोस्टर हट चुके थे और फिर एक्ट्रेस ने राहत की सांस ली. मंसूर अली खान के साथ अपने रिश्ते को बचाने के लिए शर्मिला ने खूब पापड़ बेले हैं. आज मंसूर अली खान इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन दोनों के प्यार की लोग आज भी मिसाल देते हैं. 


ये भी पढ़ें:


Year Ender 2022: इस साल यूट्यूब पर रहा साउथ का दबदबा, Pushpa के इन गानों ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट