Ram Gopal Varma Trolled: राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) कभी टॉप डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार रहे हैं. उनकी फिल्मों को बहुत पसंद किया जाता था, लेकिन अब वह तेलुगु सिनेमा तक सिमटकर रह गए हैं. इन दिनों राम गोपाल वर्मा अपनी नई फिल्म डेंजरस को लेकर सुर्खियों में हैं और इस फिल्म का वह जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसे देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

वायरल हुआ राम गोपाल वर्मा का ये पोस्ट

दरअसल, राम गोपाल वर्मा ने अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आशू रेड्डी को फुट मसाज देते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि आशू काउच पर बैठी हुई हैं और राम गोपाल फर्श पर बैठकर अपने हाथों उनके पैर को मसाज दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए राम गोपाल वर्मा ने कैप्शन में लिखा, 'आशू रेड्डी में डेंजरस मार्क कहां है. पूरा वीडियो 30 मिनट में 9.30 पर देखें'. 

यूजर्स जमकर ले रहे मजे

राम गोपाल वर्मा का ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया. अब लोग इस पर रिप्लाई करते हुए उनके जमकर मजे ले रहे हैं.  इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'मुझे बहुत बुरा लगता है जब रामू सर को ऐसा करते देखता हूं. कभी ये इंडियन सिनेमा के टॉप डायरेक्टर थे. सभी बड़े एक्टर्स के इनके साथ काम करना चाहते थे'.

 

 

 

 

 

 

राम गोपाल वर्मा को बताया एडल्ट फिल्ममेकर

दूसरे यूजर ने लिखा, 'रामू भइया मसाज का कितना लेते हो'. एक और यूजर ने रिप्लाई किया, 'किस लाइन में आ गए आप भाईसाहब.' कई यूजर्स ने तो राम गोपाल वर्मा को एडल्ट फिल्ममेकर तक कह दिया है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'फ्यूचर में कोई स्पा या मसाज थैरेपी सेंटर शुरू करने का प्लान है क्या?' इस तरह राम गोपाल वर्मा को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- बिल कॉस्बी पर 5 महिलाओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा उनके साथ किया गया बलात्कार