Sharad Kapoor: 1996 में महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दस्तक' से दो स्टार्स ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. फिल्म में सुष्मिता सेन ने लीड रोल प्ले किया था, जबकि शरद कपूर ने विलेन की भूमिका निभाई थी. जी हां 'दस्तक' सुष्मिता और शरद दोनों के करियर की पहली फिल्म थी. जहां इस फिल्म के बाद सुष्मिता सेन को बॉलीवुड में पहचान मिल गई थी. वहीं शरद के करियर का ग्राफ ऊपर नहीं चढ़ पाया. कद -काठी में बिल्कुल हीरो जैसे लुक वाले इस एक्टर को फिल्मों में कामयाबी नहीं मिल पाई.


6 महीने तक धक्के खाए फिर मिला था एक सीरियल में छोटा रोल
शरद कपूर का फिल्मी दुनिया में कोई गॉडफादर नहीं था और एक्टर बनने के अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्हें मुंबई जाने के लिए अपने परिवार को मनाने के लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. साल 1993 में शरद कपूर मुंबई पहुंचे. यहां लगभग 6 महीने तक वे हर दिन मुंबई की सड़कों पर घूमते रहे. कई निराशाओं के बाद आखिरकार शरद कपूर को टीवी सीरियल 'स्वाभिमान' में एक छोटा सा रोल मिल गया.


इस दौरान महेश भट्ट की नजर शरद पर पड़ी और फिर उन्होंने शरद कपूर को 'दस्तक' में सुष्मिता सेन के साथ रोल ऑफर कर दिया था. शरद कपूर ने भले ही अपने करियर में कई फ्लॉप फिल्में दी हों, लेकिन उन्हें 'जय हो' 'तमन्ना', 'लक्ष्य' और 'जोश' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए काफी सराहना भी मिली.


 






कई सुपरस्टार संग किया काम लेकिन नहीं मिली कामयाबी
शरद कपूर ने अपने करियर में सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार्स के साथ 43 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. हालांकि इन सुपरस्टार्स संग फिल्में करने के बावजूद शरद कपूर का करियर कभी उस तरह आगे नहीं बढ़ सका जैसी उन्हें उम्मीद थी. इसके बाद उन पर फ्लॉप का टैग लग गया और वे फिल्मों से ही दूर हो गए.






शरद कपूर ने पूर्व सीएम की पोती से की थी शादी
शरद कपूर हमेशा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहे, खासकर तब जब उन्होंने पश्चिम बंगाल की पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु की पोती कोयल बसु से 2008 में शादी की थी. आज शरद अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं. शरद कपूर अब एक सफल बिजनेसमैन भी हैं और उनके मुंबई और बैंगलोर में दो बड़े रेस्टोरेंट हैं. वहीं आज शरद कपूर का लुक इतना बदल चुका है कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है.


ये भी पढ़ें:-पढ़ाई में अव्वल लेकिन दर-दर भटकी, कैब में सोकर गुजारी रात, आज 500 करोड़ की मालकिन बन गई है ये बच्ची