Shanaya Kapoor Dating Rumour: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और ज्वैलरी डिजाइनर महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर ने भले ही बॉलीवुड में अभी डेब्यू नहीं किया है लेकिन स्टार किड किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. वहीं शनाया की गर्ल गैंग अनन्या पांडे और सुहाना खान की पर्सनल लाइफ के तो खूब चर्चे होते रहते हैं वहीं इस बार शनाया कपूर भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट मे आ गई हैं. खबरों के मुताबिक 23 साल की स्टार किड मुंबई बेस्ड करण कोठारी के साथ रिलेशनशिप में हैं.


शनाया और करण लॉस एंजिलिस में साथ पढ़ने गए थे
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शनाया और उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड करण कोठारी के रिश्ते की टाइमलाइन तो पता नहीं चल सकी, लेकिन इतना पता है कि दोनों लॉस एंजिलिस में एक साथ पढ़ने के लिए यूनिवर्सिटी गए थे. कोठारी फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं, उनका लॉस एंजिल्स में एक स्टार्टअप है.


 






कई बॉलीवुड पार्टियों में साथ दिखे हैं शनाया और करण कोठारी
रिपोर्ट के मुताबिक स्रोत से जानकारी मिली है,"शनाया ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कुछ भी पोस्ट नहीं किया है, और यह बिल्कुल क्लियर है कि वह उसके बारे में बात भी नहीं करेगी. हालांकि, कई बॉलीवुड पार्टियों में दोनों साथ नजर आए हैं. यहां तक कि शनाया ने करण कोठारी को अपने पार्टनर के रूप में भी इंट्रोड्यूस कराया है."


शनाया वर्क फ्रंट
शनाया को ‘बेधड़क’ से डेब्यू करना था, लेकिन किन्हीं वजहों से ये प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया है. हाल ही में ये खबर आई थी कि वह टाइगर श्रॉफ के साथ शशांक खेतान की ‘स्क्रू ढीला’ में नजर आएंगी.


ये भी पढ़ें:-लग्जरी लाइफस्टाइल छोड़ यूपी के छोटे से कस्बे में रहने को क्यों मजबूर Youtuber Saba Ibrahim? जानिए क्या है सच्चाई