Shamshera Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. उनकी फिल्म शमशेरा (Shamshera) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में रणबीर के साथ वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. शमशेरा की खास बात ये है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर का डबल रोल है. फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की है. हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म ओपनिंग डे पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होगी मगर ऐसा हो नहीं पाया है. रिपोर्ट्स की माने तो शमशेरा का ओपनिंग डे कुछ खास नहीं रहा है.

शमशेरा का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.  इस बिग बजट फिल्म से जितनी उम्मीद की गई थी उस पर ये खरी नहीं उतर पाई है. पहले दिन नंबर कम ही रहे हैं. हालांकि वीकेंड पर ये नंबर बढ़ सकते हैं.

पहले दिन कमाए इतने करोड़ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर शमशेरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. तरण आदर्श ने बताया शमशेरा ने पहले दिन 10.25 करोड़ का बिजनेस किया है. जो उम्मीद से काफी कम हैं. शमशेरा के पहले दिन ही ऐसा बिजनेस करने से इसकी शुरुआत ही  मुश्किल हो गई है.

रणबीर कपूर की शमशेरा कोरोना के बाद दूसरी रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म है. ये फिल्म 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. रिपोर्ट्स की माने तो शमशेरा ने मुंबई में कुछ खास बिजनेस नहीं किया है. मुंबई. दिल्ली और यूपी के बिजनेस में ज्यादा फर्क नहीं है.

भूल भुलैया 2 को नहीं छोड़ पाए पीछेकार्तिक आर्यन की फिल्न भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14 करोड़ का बिजनेस किया था. इस फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन को हाल ही में रिलीज हुई कोई भी फिल्म मात नहीं दे पाई है. भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में छा गई थी और इस फिल्म को आज भी पसंद किया जा रहा है.

शमशेरा की बात करें तो इसे करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में संजय दत्त का नेगेटिव किरदार है. वह एक बार फिर अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कामयाब साबित हुए हैं.

ये भी पढ़ें: नेशनल अवॉर्ड जीतने पर साउथ स्टार को Akshay Kumar ने कुछ ऐसे दी शुभकामनाएं, कहा- 'सूर्या मेरे भाई....'

Salman Khan Meet Police Commissioner : सलमान खान को है अपनी जान का खतरा? सुरक्षा के लिए मांगा वेपन लाइसेंस