अश्लील वीडियो मामले राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही वो सबसे विवादित शो बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनी हैं जिसको लेकर भी लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. शमिता लगातार शिल्पा को सपोर्ट करने से लेकर उनके खर्च को लेकर ट्रोलर्स का शिकार बन रही हैं.


शमिता शेट्टी इन दिनों ओटीटी पर आ रहे बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के तौर रह रही हैं. शमिता इस शो में काफी चर्चित हो रही है. पहले दिन ही उनकी शो के दूसरे कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल से तीखी नोक-झोक देखने मिली. इधर बिग शमिता की एन्ट्री को लेकर ट्रोलर्स भी सवाल उठा रहे हैं, उनका कहना है कि परिवार इतनी मुसीबत में हैं ऐसे में वो इसका हिस्सा कैसे बन सकती हैं. वहीं इस तरह की चर्चा ने भी जोर पकड़ा था कि शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा शमिता का खर्च उठाते हैं.


इन तमाम विवादों पर शमिता ने कहा कि वो इस शो का हिस्सा अपने पुराने कमिटमेंट की वजह से बनी वहीं उनकी इनकम पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि वो अपना खर्च खुद उठाती हैं.


शमिता ने साल 2000 में फिल्म में मोहब्बतें से डेब्यू किया था. ये फिल्म सुपर हिट थी, लेकिन मल्टीस्टारर होने की वजह से शमिता कुछ खास लोकप्रियता पा नहीं सकी. इस फिल्म के बाद वो मेरे यार की शादी है, साथिया, जहर जैसी कुछ फिल्मों में दिखाई जरुर दीं लेकिन ये सब उनके करियर को कोई खास फायदा नही दे सका. शमिता एक लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं. हालांकि पिछले साल उन्हें जी5 की वेबसीरीज ब्लैक विडो और द टेनेंट में जरूर दिखाई दीं पर फिलहाल उनके पास कोई खास काम नहीं है.


शमिता भले ही काफी समय से फिल्मों से गायब है लेकिन फिर भी वो करोड़ों रुपए कमा लेती हैं. एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वो पेशे से इंटीरियर डिजायनर भी हैं. मीडिया रिपोर्टिस के मुताबिक शमिता की कुल संपत्ति 1-5 मिलियन डॉलर है जो करीब 7.5 से 35 करोड़ रुपए तक होती है. इसके अलावा शमिता कुछ ब्रांड एंडोर्स भी करती है जिससे उनकी कमाई होती है. 


आपको बता दें कि 2009 में शमिता बिग बॉस 3 का हिस्सा भी रह चुकी हैं. लेकिन शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी में शामिल होने के लिए उन्होंने इस शो को बीच में ही छोड़ दिया था. शमिता भले ही कहें कि वो अपने कमिटमेंट की वजह से इस बार बिग बॉस के घर में गईं हैं लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने को उन्हें ये ऑफर एक-दो दिन पहले ही मिला था.


ये भी पढ़ें-


Shershaah Movie: करगिल युद्ध में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा ने खून से भर दी थी प्रेमिका की मांग, बेहद भावुक कर देगी ये प्रेम कहानी


Shershaah Movie Review: फिल्म देख कर आप कहेंगे Ye Dil Maange More, खूब जमे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा