Shamita Shetty The Tenant:  एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी. एक्ट्रेस को मोहब्बतें के लिए स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर (फीमेल) IIFA अवार्ड भी मिला था. शमिता के करियर की शुरुआत शानदार रही थी उन्होंने कुछ फिल्में भी की लेकिन शमिता का करियर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा नहीं चल पाया. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द टेनेंट’ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में शमिता ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में अपने शुरुआती वर्षों के बारे में बात की.

Continues below advertisement

उम्मीद के मुताबिक नहीं मिला काम ‘द टेनेंट’ की रिलीज से पहले शमिता ने इंडस्ट्री में अपने स्ट्रग्ल के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने गुडटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "बेस्ट के साथ शुरुआत करना और फिर अचानक इस गिरावट को देखना. मैंने यशराज फिल्म्स से शुरुआत की. उसके बाद जो लाइफ में मेरे साथ हुआ, या यूं कहें कि उसके बाद मेरे पास जो काम आया वह मेरी उम्मीदों के मुताबिक नहीं था. लेकिन फिर यह कहते हुए कि जब मैंने ‘मोहब्बतें’ में डेब्यू किया तो मुझे नहीं लगता कि मुझे एहसास हुआ कि मुझे परफॉर्म करना कितना पसंद है. मुझे लगता है कि मेरे साथ ऐसा तब हुआ जब मैं ‘ज़हर’ की शूटिंग कर रही थी. इसके बाद मुझे काम करने की और इच्छा होने लगी. मैं और सर्च करना चाहती थी.

जैसा चाहती थी वैसी चीजे नहीं चलीशमिता ने आगे कहा, “दुर्भाग्य से इंडस्ट्री मुझे ज्यादा काम नहीं दे रही थी. इसलिए  जैसा कि मैंने कहा चीजें वैसी नहीं चलीं जैसी मैं चाहती था. तब  मेरे पास हमेशा 2-3 साल का लंबा गैप या मेरी रिलीज के बीच 4 साल का अंतर था. और जब भी मेरी कोई रिलीज होती तो लोग कहते 'ओह इट्स योर कमबैक.' दोबारा वापसी क्यों? लेकिन, मैं वास्तव में चाहती थी कि और ज्यादा काम हो. मैं उम्मीद कर रही हूं कि ‘द टेनेंट’ के साथ इंडस्ट्री मुझमें टैलेंट की कुछ झलक देखे और मुझे कुछ काम देने का फैसला करे, जो मेरे लिए अच्छा हो और मुझे लगता है कि यह मेरी टैलेंट की वर्थ है.

Continues below advertisement

 

शमिता शेट्टी की ‘द टेनेंट’ आज हो रही रिलीजबता दें कि शमिता शेट्टी शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन हैं. उनकी आखिरी फिल्म कैश थी जो 2007 में रिलीज हुई थी. अब एक बार फिर शमिता शेट्टी  सुश्रुत जैन की ‘द टेनेंट’ में दिखाई देंगी. इस फिल्म में शमिता लीड रोल प्ले कर रही हैं.  ‘द टेनेंट’ में मीरा एक अकेली महिला के रूप में एक नए समाज में जाती है और समस्याओं का सामना करती है। फिल्म 10 फरवरी यानी आज रिलीज हो रही है.

शमिता को बिग बॉस 15 से मिली पॉपुलैरिटीफिल्मों के अलावा शमिता बिग बॉस सीजन 15 में में भी नजर आई थीं. इस रिएलिटी शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई. ​​हालांकि वह फिनाले राउंड के दौरान बाहर हो गई थीं और शो की तीसरी रनर-अप रहीं थीं.

ये भी पढ़ें:-Sidharth Kiara Delhi Reception: सिद्धार्थ-कियारा ने दिल्ली में होस्ट किया ग्रैंड रिसेप्शन, सामने आई रिसेप्शन से जुड़ी खास बातें