Pathaan Box office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और हर दिन नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. बॉलीवुड के बादशाह की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'पठान' का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं रहे हैं और रिलीज के 16 दिन बाद भी फिल्म को थिएटर हॉल में जबरदस्त फुटफॉल मिल रहा है. नतीजन फिल्म कमाई भी बढ़ती जा रही है. इसी के साथ 'पठान' बॉलीवुड की अब तक कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. चलिए जानते हैं 'पठान' ने रिलीज के 16वें दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है,


'पठान' ने 16वें दिन कितनी कमाई की
 शाहरुख खान ने 'पठान' से चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया और ये फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं रहा. एसआरके की फिल्म 'पठान' का फीवर इस कदर फैंस के सिर चढ़कर बोला कि फिल्म  ने रिलीज के पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ 55 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. तब से 'पठान' की कमाई की रफ्तार नहीं थमी है. वहीं अब 'पठान' के 16वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'पठान' ने रिलीज के 16वें दिन 6 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि अब पठान की कमाई में थोड़ी गिरावट भी देखी जा रही है. बता दें कि 15वें दिन फिल्म ने 6.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसी के साथ शाहरुख खान स्टारर फिल्म की कुल कमाई अब 458.95 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं तीसरे वीकेंड में भी 'पठान' के अच्छी कमाई करने की उम्मीद है.


'पठान' ने कमाई के मामले में तोड़े कई रिकॉर्ड
'पठान' ने कमाई के मामले में बॉलीवुड की सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है. इतना ही नहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म का कलेक्शन अब 100 करोड़ के जादुई आंकड़ों को पार करने की ओर बढ़ रहा है. वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी 'पठान' (Pathaan) के 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं. उम्मीद है कि तीसरे वीकेंड में फिल्म ये मैजिकल आंकड़ा पार कर लेगी. बता दें कि 'पठान' में शाहरुख खान के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने अहम रोल प्ले किए हैं.


ये भी पढ़ें:-Sidharth Kiara Delhi Reception: सिद्धार्थ-कियारा ने दिल्ली में होस्ट किया ग्रैंड रिसेप्शन, सामने आई रिसेप्शन से जुड़ी खास बातें