Shakti Kapoor Real Name: बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उनके बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) को बेंगलुरु में ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अब सिद्धांत को बेल पर रिहा कर दिया है. सिद्धांत भी बॉलीवुड एक्टर हैं मगर वह अपने पिता और बहन श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की तरह इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान नहीं बना पाए हैं. सिद्धांत की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही साबित हुई हैं. मगर उनके पिता ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई. शक्ति कपूर का नाम आते ही विलेन की याद आ जाती है. उन्होंने नेगेटिव किरदार से लेकर कॉमेडी तक, हर जॉनर में अपना हाथ आजमाया है और हिट साबित हुए हैं. मगर क्या आपको पता है ये शक्ति कपूर का असली नाम नहीं है. जी हां शक्ति कपूर उनका असली नाम नहीं है बल्कि एक दिग्गज एक्टर ने उन्हें ये नाम दिया था.


शक्ति कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म दो जासूस से की थी. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया है. शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सिकंदरलाल कपूर है. उन्हें शक्ति कपूर नाम सुनील दत्त ने दिया था. इस नाम के पीछे एक वजह थी.


रॉकी के समय बदला नाम
शक्ति कपूर ने फिल्म रॉकी में विलेन का किरदार निभाया था. वह इस फिल्म में सुनील दत्त के साथ काम कर रहे थे.  सुनील दत्त को उनका नाम बतौर विलेन सुनील कपूर सही नहीं लग रहा था. उन्होंने शक्ति कपूर से कहा कि उनका नाम कुछ अलग होना चाहिए. जिसके बाद सुनील दत्त ने उनका नाम शक्ति कपूर रख दिया.


अंदाज अपना अपना से खूब हंसाया
शक्ति कपूर ने कई कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने फिल्म अंदाज अपना अपना में क्राइम मास्टर गोगो का किरदार निभाया था. इस किरदार के लिए शक्ति कपूर की खूब तारीफ हुई थी. उन्होंने राजा बाबू, हंगामा, हलचल, चुप चुप के, मालामाल वीकली जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है.


ये भी पढ़ें: रोमांस में डूबे दिखे Sushant Singh Rajput और Ankita Lokhande, अभी तक नहीं रिलीज हुआ कपल का ये रोमांटिक वीडियो


Rekha: 13 साल की उम्र में फिल्मों में आई थीं रेखा, इस मजबूरी के चलते मां ने बोला था झूठ!