Sushant Singh Rajput Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आज दूसरी पुण्यतिथि है. 14 जून,2020 को वह यह दुनिया छोड़कर चले गए थे. 21 जनवरी 1986 को पटना में जन्मे सुशांत ने टेलीविजन से बॉलीवुड तक का सफर तय किया लेकिन ये सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. उनकी मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है. दो साल पहले आज ही दिन उनकी डेड बॉडी उनके मुंबई स्थित घर से मिली थी. सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर नजर डालते हैं उनकी लाइफ के कुछ दिलचस्प फैक्ट्स पर...


सुशांत अपनी मां के बेहद करीब थे लेकिन जब वह 16 साल के थे तभी उनकी मां की डेथ हो गई थी जिसके बाद पूरा परिवार पटना से दिल्ली शिफ्ट हो गया था. यहीं 12वीं की पढ़ाई के साथ सुशांत ने IIT की तैयारी भी की थी. IIT जेईई में सुशांत ने पूरे देश में सातवां स्थान हासिल किया और पढ़ाई के लिए दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया.




एक्टिंग में रुचि होने के कारण बीच में ही सुशांत पढ़ाई छोड़कर मुंबई चले गए. मुंबई पहुंचकर उन्होंने श्यामक डावर डांस ग्रुप ज्वाइन किया. सुशांत एक बेहतरीन डांसर थे. ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सुशांत ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ बतौर जूनियर डांसर डांस किया. उन्होंने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से डेब्यू किया. इस सीरियल में सुशांत का रोल देखकर ही एकता कपूर ने उन्हें सीरियल पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) के लिए साइन किया.




इसके बाद सुशांत ने फिल्म 'काय पो छे' (Kai Po Che) से बॉलीवुड डेब्यू किया. 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'छिछोरे' में दमदार रोल निभाकर सुशांत बॉलीवुड पर छा गए. सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) थी जो उनके चले जाने के बाद रिलीज हुई थी.


Salman Khan Bodyguard: सलमान खान को हर खतरे से बचाते हैं बॉडीगार्ड शेरा, सालाना कमाई सुन दंग रह जाएंगे!


Mahima Chaudhry: नए वीडियो में फिर छलके महिमा चौधरी के आंसू, कैंसर के बाद बदले लुक पर कही ये बड़ी बात