Shaitaan Trailer: अजय देवगन इन दिनों अपनी मचअवेटेड सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म शैतान को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो बेहद दमदार नजर आ रहा है. ट्रेलर में अजय अपने परिवार को एक शैतानी शक्ति से बचाते हुए नजर आ रहे हैं. 

शैतान का दमदार ट्रेलर रिलीजट्रेलर में देखा जा सकता है कि एक शैतान अजय देवगन के घर पर जबरदस्ती घूस आता है और उसकी बेटी पर काला जादू कर उसे अपनी कठपुतली बना लेता है. वहीं फिल्म में शैतान बने आर माधवन अपने खूंखार अंदाज में लोगों को डराते हुए नजर आ रहे हैं. 

बेटी के लिए शैतानी शक्ति से भिड़े अजय देवगनअपनी बेटी की बेबस हालात देख अजय देवगन अपना आपा खो बैठते हैं और वह शैतान से लड़ पड़ते हैं. अब ये देखना रोमांचक होगा कि क्या अजय अपनी बेटी को शैतान के चंगूल से बाहर निकाल पाएगें या फिर जीत शैतान की होगी.

लोगों का बताया सुपरहिटवहीं ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से कॉफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने तो अभी ये इस फिल्म को सुपरहिट बता दिया है. अजय देवगन के पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. फैंस उनके अभिनय की तारीफ करते नहीं थक रहे. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्मविकास बहल के निर्देशन में बनी ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म में अच्छाई और बुराई के बीच की लड़ाई देखने को मिलेगी. ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस फिल्म को लेकर टकटकी लगाए बैठे हैं. 

इन फिल्मों में नजर आएंगे अजय देवगनवहीं अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल वे कई सारी फिल्मों के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. शैतान के बाद अजय स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान में भी नजर आएंगे, जिसमें वह फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाएंगे. बता दें कि ये फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा सुपरस्टार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी नजर आएंगे. वहीं कतार में अजय की फिल्म 'औरों में कहां दम था' में भी दिखाई देंगे, जिसमें एक बार फिर तब्बू संग उनकी जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगा. एक्टर इस साल 'रेड 2' और 'साढ़े साती' जैसी में भी नजर आने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें: Rakul Preet-Jackky Wedding Outfit: रकुल प्रीत सिंह ने अपनी ड्रीमी वेडिंग के लिए चुना इस डिजाइनर का लहंगा, चिकनकारी शेरवानी पहन खूब जचे जैकी भगनानी