Shaitaan Box Office Collection Day 6: अजय देवगन की ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस को अपने काले जादू से पूरी तरह वश में किया हुआ है. इसी के साथ इस हॉरर थ्रिलर को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ रही है. इन सबके बीच ‘शैतान’ ने महज 5 दिनों में ही अपनी लागत से ज्यादा कमाई भी कर ली है और अब ये मुनाफा कमाने में जुट गई है. हालांकि वीकेंड के मुकाबले वीकडेज में शैतान की कमाई आधी रह गई है बावजूद इसके ये शानदार कलेक्शन कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘शैतान’ ने रिलीज के 6ठे दिन कितने करोड़ कमाए है?


 शैतान’ ने रिलीज के छठे दिन कितनी कमाई की?
‘शैतान’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया हुआ है. फिल्म में अजय देवगन द्वारा एक बार फिर अपने परिवार को शैतानी ताकतों से बचाने की जद्दोजहद ऑडियंस को काफी पसंद  रही है. वहीं आर माधवन का खौफनाक अंदाज देख दर्शको के पसीने छूट गए हैं. ऐसे में ये फिल्म एंटरटेमेंट का फुल पैकेज साबित हो रही है और इसी के साथ ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.


 फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘शैतान’ ने रिलीज के पहले दिन 14.75 करोड़, दूसरे दिन 18.75 करोड़, तीसरे दिन 20.5 करोड़, चौथे दिन 7.25 करोड़ और पांचवें दिन 6.5 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी पहले बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘शैतान’ ने रिलीज के छठे दिन 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘शैतान’ की 6 दिनो की कुल कमाई अब 74 करोड़ रुपये हो गई है.


शैतान’ ने तोड़ा दृश्यम का रिकॉर्ड
‘शैतान’ ने घरेलू बाजार में रिलीज के 6 दिनों में 72 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ अजय देवगन ने साल 2015 में रिलीज हुई अपनी  फिल्म 'दृश्यम' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि  'दृश्यम' का  लाइफटाइम कलेक्शन 67.13 करोड़ रुपए था. 


शैतान’ ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार!
‘शैतान’ ने पूरी दुनिया पर भी अपना काला जादू कर दिया है और इसी के साथ वर्ल्डवाइड भी इस फिल्म का डंका बज रहा है. ‘शैतान’ ने रिलीज के 4 दिनों में ही दुनियाभर में 88 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. वहीं पांचवें दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 97 करोड़ के करीब कमाई की और छठे दिन फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.


‘शैतान’ की कहानी क्या है?
शैतान कबीर (अजय देवगन) के परिवार की कहानी है, जो अपने एक फार्महाउस में फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचता है. इस दौरान उसके फार्महाउस पर एक बिन बुलाया मेहमान, वनराज कश्यप (आर माधवन) भी आता है. वनराज कबीर की बेटी, जान्हवी (जानकी बोदीवाला) पर वशीकरण कर देता है, और उसे अपने आदेशों का पालन करने के लिए कहता है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कबीर शैतानी ताकतों से लड़ते हुए अपनी बेटी को वनराज कश्यप से बचाता है.


गुजराती फिल्म ‘वश’ की रीमेक है ‘शैतान’
‘शैतान’ एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है जिसका निर्देशन विकास बहल ने किया है. यह गुजराती फिल्म ‘वश’ का रीमेक है जो 2023 में रिलीज़ हुई थी. इसे देवगन फिल्म्स, जियो स्टूडियो और पैनोरमा स्टूडियो द्वारा निर्मित किया गया है. फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ‘शैतान’ 60-65 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है और इसका रनटाइम 132 मिनट है.


ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह ने की फिल्म 'हनुमान' की तारीफ, सामने आई तेजा सज्जा और प्रशांत वर्मा से मुलाकात की तस्वीरें