Shahrukh Khan House: शाहरुख खान अपने करियर में जितने सक्सेसफुल हैं उनकी पत्नी गौरी ने भी खुद को उसी मुकाम पर पहुंचाया है. गौरी इंटीरियर डिजाइनिंग की दुनिया का बड़ा नाम हैं. उनकी डिजाइन्स आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज की भी पहली पसंद रहती हैं. गौरी ने अपने घर को भी खुद डिजाइन किया है. साथ ही इंटीरियर डिजाइनिंग पर उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं. अब गौरी ने हाल ही में एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर का हर कोना एक खास बात बयां करता है.


गौरी खान ने लेटेस्ट पिक्चर की शेयर
गौरी वैसे तो अपने डिजाइन की पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. अब हाल ही में उन्होंने एक लेटेस्ट पिक्चर शेयर की है. जिसमें वो काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं. साथ ही उनके घर का एक कॉर्नर भी काफी सुंदर दिखाई दे रहा है. इसे गौरी ने खुद डिजाइन किया है. जिसमें एक कॉफी टेबल 2 पेंटिंग और मिरर के साथ गौरी की खास इंटीरियर डिजाइनिंग नजर आ रही है. इस पिक्चर में गौरी रैप्ड ब्लू जीन्स, मैचिंग जैकेट के साथ ब्लैक टी शर्ट पहने नजर आ रही हैं. इस दौरान गौरी ने अपने लुक को हिल्स शू के साथ कंप्लीट किया है.






लिखा खास कैप्शन
गौरी ने अपनी इस पोस्ट में खास कैप्शन लिखा है. उन्होंने कैप्शन में बताया, 'घर एक ऐसी जगह है जहां हम सच में खुद हो सकते हैं और इसे जैसे डिजाइन किया जा रहा है वो बहुत कुछ बयां करता है. इस डिजाइन पर मेरी सोच जानने के लिए मेरी कॉफी टेबल बुक जरूर पढ़ें.'


बता दें गौरी खान इंटीरियर डिजाइनिंग की दुनिया का जानामाना नाम हैं. कई सेलिब्रिटीज के घर उन्होंने ही डिजाइन किए हैं. जिसमें करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे स्टार्स का नाम शामिल है.


यह भी पढ़ें: Meena Kumari की बायोपिक बनने से पहले ही मुश्किलों में फंसी, बेटे ने उठाया एतराज, कहा- वो मेरे पेरेंट्स के...