Shahrukh Khan On Kissing Scene: शाहरुख खान अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं. उनके फैंस देश ही नहीं विदेशों में भी हैं. शाहरुख के किंग खान बनने तक का सफर इतना आसान नहीं था. उनका यहां तक पहुंचने का स्ट्रगल काफी लोगों को प्रेरणा देता है. कई एक्ट्रेसेस उनके साथ काम करने के लिए मरती हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. दरअसल किंग खान अपनी फिल्मों के लिए नो-किसिंग पॉलिसी अपनाते थे. हालांकि उन्होंने अपना ये नियम कैटरीना कैफ के लिए उन्होंने 40 की उम्र में तोड़ दिया था. अब शाहरुख ने इसके पीछे का राज खोला है.


यश चोपड़ा की फिल्म के लिए 40 साल की उम्र में तोड़ा नियम
शाहरुख खान हमेशा कैमरे पर किस करने को अजीब मानते थे. हालांकि, उन्होंने 40 की उम्र में अपना ये नियम किसी और के लिए नहीं बल्कि यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान के लिए तोड़ा था. 2012 में एक कार्यक्रम के दौरान, शाहरुख खान ने खुलासा किया था कि वो इसके पक्ष में नहीं होने के बावजूद ऑनस्क्रीन किस करने के लिए क्यों राजी हुए थे. सुपरस्टार किंग खान ने ये शेयर किया था कि ये बहुत अजीब था, लेकिन फिर उन्होंने मुझसे जबरदस्ती की और मुझे एक्स्ट्रा पैसे भी दिए.


शाहरुख खान को किसिंग सीन के लिए दी गई थी फीस
बॉलीवुड शादीज की एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख ने एक कार्यक्रम में किसिंग सीन को लेकर कहा था, "मैं बहुत ईमानदार रहूंगा. आदि, यश जी और कैटरीना को मैं ये पूरी विनम्रता के साथ कहूंगा, कि वो जानते थे कि मैं अजीब था, मेरे साथ समस्याएं थीं और मेरे साथ काम करना बहुत आसान नहीं था. वो मेरे परिवार की तरह हैं, लेकिन फिर वो सभी मुझसे किसिंग सीन करवाने के लिए एकजुट हो गए और उन्होंने मुझे मजबूर किया. साथ ही किसिंग सीन करने के लिए मुझे फीस भी दी गई थी."


यह भी पढ़ें: शादी से पहले Shilpa Agnihotri को आशिर्वाद देने आए उनके मृतक पिता! एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा