AbRam Khan Spotted Video: बॉलीवुड स्टार Shah Rukh Khan का परिवार इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहा है. Aryan Khan की गिरफ्तारी के बीच पहली बार शाहरुख खान के छोटे बेटे AbRam को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया. शाहरुख खान का पूरा परिवार इन दिनों आर्यन खान के कारण काफी विवादों में घिरा हुआ है. आर्यन फिलहाल NCB की गिरफ्त में हैं.


सामने आए इस वीडियो में अबराम किसी किड्स प्वाइंट पर स्पॉट हुए हैं. गाड़ी से उतरते ही अबराम मस्ती भरे अंदाज में अंदर की ओर भाग गए. यहां देखिए अबराम खान का ये वीडियो:



आपको बता दें कि ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर सोमवार को सुनवाई टाल दी गई थी. स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में दाखिल आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की जमानत अर्जी अब बुधवार को सुनी जाएगी. बुधवार को एनसीबी की ओर से पहले जमानत पर जवाब दाखिल किया जाएगा, इसके बाद कोर्ट फैसला करेगा कि आर्यन खान को जमानत देनी है या नहीं.


आर्यन की ओर से सतीश मानेशिंदे और उनकी टीम कोर्ट में मौजूद रही. आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा, ''यह स्वाभाविक है कि अगर जमानत अर्जी खारिज हो जाती है तो हम उच्च न्यायालय में जाते हैं. हमने यहां (मुंबई में स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट) में जमानत अर्जी दाखिल की है."


आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को एक क्रूज शिप में की गई रेव पार्टी छापेमारी में एनसीबी को ड्रग्स का सेवन करने के सबूत मिले थे, जिसके बाद इसने कहा था कि उसने आरोपियों से 13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम चरस, 5 ग्राम एमडी और 22 एमडीएमए गोलियां जैसी ड्रग्स मिली हैं. बाद में, पिछले कुछ दिनों में, रेव पार्टी में उनकी कथित संलिप्तता के लिए 10 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दिल्ली की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी से चार लोग शामिल हैं, जिसने मुंबई-गोवा यात्रा के लिए उक्त कॉर्डेलिया क्रूज जहाज को किराए पर लिया था.


ये भी पढ़ें:


Sheikh Beauty: 36 की उम्र में पति से अलग होने के बाद दिनों-दिन Sultry होती जा रही है Sanjeeda Sheikh, गुलाबी लहंगे पर पहनी ऐसी चोली कि धड़क गए तमाम दिल


Durga Pooja 2021: दुर्गा पूजा के लिए पंडाल पहुंची Kajol, मां Tanuja की तबीयत के कारण दिखीं उदास