Shahrukh Khan at Gauri Khan's Book Launch: गौरी खान ने इंटीरियर डिजाइनिंग पर बुक लिखी है. हाल ही में इसे लॉन्च किया गया. इस इवेंट में शाहरुख खान विशेष रूप से शामिल हुए और गौरी को लेकर उन्होंने कई खुलासे किए. शाहरुख ने बताया कि कैसे गौरी ने बिना उनकी मदद लिए अपना करियर बनाया. हालांकि शाहरुख ने उनकी मदद करने की पेशकश भी की, लेकिन गौरी ने उनकी मदद लिए बिना अपना करियर बनाया. इस बीच शाहरुख ने गौरी की उम्र गलत बता दी. जिसे गौरी ने सुधारते हुए सही किया.


गौरी ने शाहरुख की गलती को सुधारा
शाहरुख खान स्टेज पर स्पीच दे रहे थे. इस बीच उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है गौरी ने मिड 40s में शुरुआत की थी.' फिर जैसे ही शाहरुख ने गौरी की तरफ देखा तो उन्होंने इसे सुधारते हुए बताया कि उन्होंने 40 की उम्र में शुरुआत की थी.


छोटी सी दुकान से की गौरी ने अपने करियर की शुरुआत
शाहरुख ने अपनी गलती सुधारते हुए आगे कहा, '40? ओह, केवल 40. वो अभी 37 साल की हैं. हमारे परिवार में हम पीछे की ओर बढ़ते हैं. तो हां 40 साल की उम्र में उसने ऐसा करना शुरू किया जब मैंने उससे ये भी कहा सुनो, क्या मैं तुम्हारी मदद करूं? मेरे कुछ दोस्त हैं जिनसे हम बात कर सकते हैं? उसने नहीं कहा' उन्होंने लोअर परेल में 10/20 फीट की दुकान से शुरुआत की. उसने ये सब अपने दम पर किया और वो करती रही जो वो करती है.'


एक महीने की सैलरी से ज्यादा थी डिजाइनर के लंच की कीमत
शाहरुख ने मन्नत के बारे में बात करते हुए बताया, 'हम (मन्नत) खरीदने में कामयाब रहे. लेकिन, तब हमारे पास इसे देने के लिए पैसे नहीं थे. हमने एक डिजाइनर को बुलाया और जो लंच उसने हमें परोसा वो हमें बता रहा था कि वो इस घर को कैसे डिजाइन करेगा. ये लंच उस सैलरी से बहुत अधिक था जो मैं एक महीने में कमाता था. तो, हमने सोचा कि 'हमने इसे खरीदा है, हम इस घर को कैसे डिजाइन करेंगे?'


बुक में है शाहरुख की फैमिली की अनसीन पिक्चर्स
गौरी खान ने इस इवेंट में खुलासा किया कि इस किताब में उनके डिजाइनर बनने की कहानी है. साथ ही उनकी फैमिली की कई अनसीन पिक्चर्स भी जो लोगों ने कभी नहीं देखी.


यह भी पढ़ें: Rani Mukhajee की बेटी खुद को मानती है बंगाली, एक्ट्रेस ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा