Shah Rukh Khan: 'मेरी फिल्में प्यार से रिलीज हों..' पठान की सक्सेस के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले शाहरुख खान

Pathaan Shah Rukh Khan Live: फिल्म पठान को फैंस की तरफ से मिले बेशुमार प्यार से किंग खान गदगद हैं और पहली बार मीडिया से बातचीत करने वाले हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें..

ABP Live Last Updated: 30 Jan 2023 06:04 PM

बैकग्राउंड

Pathaan Shah Rukh Khan Live: मुंबई सहित देशभर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) देखने के लिए लोग बेताब हैं. हर तरफ जश्न का माहौल है....More

मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्में प्यार से रिलीज हों: शाहरुख खान


शाहरुख खान ने कहा, "यह एक ऐसा तजुर्बा है जिसमें अभी झांक कर देकना चाहिए. शायद हम ऊपरवाले के प्रति अधिक आभारी होंगे. कई बार हमें लोगों को फोन करना पड़ता था कि वे फिल्म को आसानी से रिलीज करें और उन्होंने ऐसा ही किया. मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्में प्यार से रिलीज हों. मुझे यकीन है कि फिल्म देखने के दौरान मेरे कुछ दोस्त बहुत उत्साहित हो गए होंगे और एक या दो कुर्सी तोड़ दी होगी. लेकिन इंटेन्शन यह है कि उन्हें फिल्म देखकर सिर्फ खुशी महसूस हो. यह एक अनुभव होना चाहिए, पॉपकॉर्न के खाली पैकेट से ज्यादा."