Shahrukh Khan Funny Reply To Fan: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं और फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने तीन दिनों नें 200.47 करोड़ कमा लिए हैं. वहीं दूसरी तरफ फैंस सोशल मीडिया पर भी 'जवान' को लेकर अपना रिव्यू दे रहे हैं. इसी बीच एक फैन ने शाहरुख खान से 'जवान' को लेकर सवाल किया है जिसपर किंग खान ने भी मजेदार जवाब दिया है.


दरअसल शाहरुख खान 'जवान' को मिल रहे बेशुमार प्यार के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए टाइम निकाल रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए एक फैन ने लिखा- इतनी लड़कियां क्यों हैं सर फिल्म में? इस पर शाहरुख खान ने फैन को मां-बेटियों का सम्मान करने की नसीहत दे डाली.






फैन ने किया 'गर्ल गैंग' पर सवाल
शाहरुख खान ने लिखा- 'ये सब क्यों गिन रहा है... मेरे लुक्स गिन ना!! अपने दिल में प्यार और सम्मान रखें और मां और बेटी का सम्मान करो...और आगे बढ़ो! बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में पूरी गर्ल गैंग है जिसमें नयनतारा, रिद्धि डोगरा, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, लहर खान और संजीता भट्टाचार्या आदि शामिल हैं. वहीं दीपिका पादुकोण का एक कैमियो भी है. ऐसे में फैन ने गर्ल गैंग को लेकर ही सवाल कर डाला. लेकिन शाहरुख खान ने भी उसकी बोलती बंद कर दी.'


इतिहास रचेगी 'जवान'?
'जवान' शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है और दर्शकों इसपर अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान के कई रूप दिखाए गए हैं. फिल्म को लेकर फैंस का प्यार और सक्सेस देखकर कहा जा रहा है कि फिल्म हिंदी सिनेमा में इतिहास रचने वाली है.


ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 4: संडे की कमाई में Jawan सबको रौंद डालेगी, Shah Rukh Khan की फिल्म करेगी तूफानी कलेक्शन, जानें आंकड़ें