Shehnaaz Gill Blocked Salman Number: सलमान खान और शहनाज गिल बिग बॉस-13 के बाद से एक दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. शहनाज अब सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू भी करने जा रही हैं. फिलहाल शहनाज और सलमान सहित पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में टीम हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची थी. इस दौरान शहनाज ने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार सलमान का फोन नंबर ब्लॉक कर दिया था.

कॉमेडी शो में कपिल शर्मा के साथ बातचीत करते हुए शहनाज़ ने खुलासा किया कि ये किस्सा तब का है जब सलमान ने उन्हें ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक रोल ऑफर करने के लिए बुलाया था. उस वक्त वह अमृतसर में थीं. जब सलमान ने कॉल किया तो यह उनके फोन पर अनजान नंबर (Unknown Number) शो कर रहा था.

शहनाज ने Truecaller ऐप पर चेक किया था सलमान का नंबरशहनाज ने बताया कि उनकी अनजान नंबरों को ब्लॉक करने की आदत है. इसलिए उन्होंने बिना ये जाने कि वो सलमान खान की कॉल थी और उसे फौरन ब्लॉक कर दिया. कुछ मिनटों के बाद शहनाज को मैसेज मिला कि सलमान उन्हें कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद भी शहनाज को भरोसा नहीं हुआ और नंबर को कंफर्म करने के लिए उन्होंने Truecaller ऐप पर नंबर सर्च किया और तब पता चला कि वो सच में सलमान खान ही कॉल कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने तुरंत सलमान का नंबर अनब्लॉक कर दिया और उन्हें वापस कॉल किया. इसके बाद सलमान ने उन्हें फिल्म में रोल ऑफर किया और इस तरह उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू प्रोजेक्ट हासिल किया.

सलमान के साथ काम करने के दौरान नहीं हुईं नर्वसवहीं ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शहनाज ने कहा था कि फिल्म में काम करने के दौरान वह बिल्कुल भी नर्वस नहीं हुई. उन्होने कहा कि फाइनल आउटपुट में कैसी दिखती थीं इससे उन्हें प्यार था. उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी सबसे ज्यादा फेवरेट हैं और फिर सलमान और बाकी सभी लोग आते हैं.

किसी का भाई किसी की जान’ स्टार कास्टफरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, जस्सी गिल और जगपति बाबू भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. ये फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है.

ये भी पढ़ें:-

सोनी लिव पर 'सैल्यूट' से लेकर 'फैमिली ड्रामा' तक ये रही बेस्ट क्राइम मूवीज, देखकर उठाएं लुत्फ