बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल में से एक शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने हाल ही में मुंबई से बाहर सेलिब्रेशन के लिए निकले हैं और दोनों ने अपने एयरपोर्ट लुक से फैंस को हैरान कर दिया. मीरा पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और वह अक्सर अपने फैंस को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने स्टाइल और फैशन सेंस से हैरान करती हैं.

एथनिक लुक्स से लेकर एथलिज्योर तक मीरा राजपूत हमेशा फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं. उनके इन पोस्ट्स के साथ जो फीलिंग वो शेयर करती हैं उसे भी फैंस काफी पसंद करते हैं. हाल ही में, जब वह शाहिद के साथ मुंबई वापिस आने के बाद वह काफी थकी हुईं दिखाई दी. उन्होंने फैंस के साथ एक सेल्फी शेयर की और अपने टायर्ड लुक की झलक फैंस को दिखाई.

यहां देखिए मीरा राजपूत की इंस्टा स्टोरी सेल्फी-

हल्का मेकअप

मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की है. इस सेल्फी में देख सकते हैं कि वह एक बेड पर लेटी हुई हैं. इस दौरान उन्होंने सफेद सूट पहना हुआ है जिसके साथ हरे और गुलाबी फूलों की छाप वाला दुपट्टा केरी किया हुआ है. उनके माथे पर टीका लगा हुआ है. सेल्फी लेते वक्त वह केमरे की तरफ देख रही हैं. उनका चेहरे पर बहुत ही हल्का मेकअप है.

थक गईं मीरा राजपूत

मीरा राजपूत काफी थकी हुई दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस से पूछा है कि और कौन-कौन थका है. इस सेल्फी को उन्होंने लिखा,"सोने के लिए तैयार हूं. मैं बहुत थक गई हूं. कौन-कौन इस नाव में सवार है." यानी और किसे नींद आ रही है.

ये भी पढ़ें-

इस महिला को मरते दम तक प्यार करेंगी शबाना आजमी, 12 साल से निभा रही हैं एक्ट्रेस का साथ, जानिए पूरा मामला

बुआ सबा पटौदी ने शेयर की सैफ-करीना के दूसरे बेटे की अनसीन तस्वीरें, यहां देखिए