Mira Rajput Cute Birthday Post For Ishaan Khatter: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) एक लविंग वाइफ, दो बच्चों मीशा और ज़ैन कपूर की कूल मॉम के अलावा एक प्यारी बहू और एक अमेजिंग भाभी भी हैं. वह अपने देवर ईशान खट्टर के साथ एक खूबसूरत रिश्ता शेयर करती हैं. इस बात का ताजा उदाहरण उनका अपने देवर के लिए एक पोस्ट है.


ईशान खट्टर के लिए मीरा का क्यूट पोस्ट
शादी के बाद मीरा न सिर्फ शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बल्कि पूरे परिवार के क्लोज आ गईं. वह शाहिद के पैरेंट्स, भाई और उनके दोस्तों के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. ऐसे में अपने देवर ईशान खट्टर के बर्थडे पर उन्होंने मजेदार अंदाज में उन्हें विश किया है. मीरा ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह ईशान को आगे आने से रोक रही हैं और ईशान भागते हुए आगे बढ़ने की जद्दोजहत कर रहे हैं. वहीं शाहिद मीरा के साथ खड़े कैमरे में पोज दे रहे हैं.






इसके साथ कैप्शन में लिखा है, 'हमारे 2 बच्चे हैं जो अपने बिस्तर पर सोते हैं लेकिन एक है जो हमारे बेड से बाहर निकलने से इनकार करता है. हैप्पी बर्थडे ईशान खट्टर, आप जानते हैं कि हम आपसे बहुत प्यार करते हैं'. जानकारी के लिए बता दें कि ईशान खट्टर का जन्म 1 नवंबर,1995 को मुंबई में हुआ था. आज वह अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह अभिनेता राजेश खट्टर और अभिनेत्री और लेखिका नीलिमा अजीम के बेटे हैं. 


कब हुई थी मीरा और शाहिद की शादी?
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने 7 जुलाई 2015 में शादी की थी. मीरा राजपूत फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं. इसके अलावा मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फैमिली के साथ प्यारी झलकियां फैंस संग शेयर करती रहती हैं.


यह भी पढ़ें- Monica O My Darling: सस्पेंस थ्रिलर से भरा राजकुमार राव की फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त, जानें क्या है फिल्म की कहानी?