बॉलीवुड अभिनेता पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की लाडली बेटी सनाह कपूर (Sanah Kapur) मयंक पाहवा संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.  2 मार्च को महाबलेश्वर में सनाह कपूर ने मनोज और सीमा पाहवा के बेटे मयंक पाहवा संग सात फेरे लिए हैं. इस ग्रैंड वैडिंग में शाहिद कपूर की बहिन सनाह अपने सिंपल और एलिगेंट ब्राइडल लुक के कारण हर किसी से तारीफें बटोरी रही हैं. इस बीच दोनों की शादी की कई तस्वीरों और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.


शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर बहन सनाह कपूर संग एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की है. शाहिद ने इस फोटो को शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है-समय कितनी जल्दी बीत जाता है, मेरी नन्हीं बिट्टो अब दुल्हन बन गई है. सब बहुत जल्दी बड़े हो गए हैं.






एक्टर ने आगे लिखा है-मेरी प्यारी बहन भी  एक नए जीवन की शुरुआत कर रही है. एक्टर ने लिखा है- प्रिय सनाह कपूर, आपको और मयंक को हमेशा सनशाइन और अच्छे वाइब्स की शुभकामनायें'






वहीं शादी के बाद सनाह ने भी अपने इंस्टाग्राम पर मयंक पाहवा संग कुछ तस्वीरें शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया है.






बता दें कि मयंक पाहवा एक्टर मनोज और सीमा पाहवा के बेटे हैं. मनोज पाहवा और पंकज कपूर टीवी का फेमस सीरियल ऑफिस ऑफिस में साथ काम कर चुके हैं. 


भाबी जी घर पर हैं: नेहा पेंडसे को रिप्लेस कर विदिशा श्रीवास्तव ने ली शो में ग्रैंड एंट्री, नई गौरी मेम के कातिलाना अंदाज ने उड़ाए होश !


काला चश्मा लगाए बच्चों के साथ कूल पोज़ देती ये अभिनेत्री हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, पहचानों तो जानें