Shahid Kapoor Crush: शाहिद कपूर बॉलीवुड में 'कबीर सिंह' के नाम से भी जाने जाते हैं. शाहिद कपूर ने अपने करियर में बॉलीवुड की कई हसीनाओं को डेट किया है. करीना कपूर, विद्या बालन, प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके अफेयर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. वहीं शाहिद ने एक बार खुद खुलासा किया था कि उन्हें एक सुपरस्टार की बीवी पर क्रश हो गया था. दरअसल, शाहिद जब अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' में पहुंचे थे, तब उन्होंने खुद यह बात बताई थी.

ट्विंकल पर था शाहिद को क्रश शाहिद कपूर ने इस इंटरव्यू में बताया था कि जब वे टीन ऐज थे, तब उन्हें अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल बहुत पसंद थीं. शाहिद ने बताया था कि वे ट्विंकल खन्ना का पीछा किया करते थे. उन्होंने कहा था, "जब मैं छोटा था (टीन ऐज) तो मुझे ट्विंकल बहुत ज्यादा पसंद थीं. मैं उनकी एक झलक देखने के लिए अपनी मां (नीलिमा अजीम) के साथ शूटिंग सेट पर जाया करता था. मैं अपने एक फ्रेंड के साथ होटल के स्विमिंग पूल में उन्हें छुप-छुपकर देखता था और उनका पीछा किया करता था". 

मीरा राजपूत से की शादी 

बता दें, शाहिद का नाम वैसे तो कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा, लेकिन शादी उन्होंने अपने माता-पिता की मर्जी से की. शाहिद और मीरा की अरेंज मैरिज हुई है. इस समय शाहिद और मीरा अपनी मैरिड लाइफ में बहुत खुश हैं. कपल अपने दो बच्चों के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहा है. बात करें वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार शाहिद को मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म 'जर्सी' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. आने वाले समय में शाहिद 'योद्धा' में दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें:

निक जोनस से पहले इस हीरो से टूटकर मोहब्बत करती थीं प्रियंका चोपड़ा, कर ली थी सगाई! फिर क्यों हुए अलग