Priyanka Chopra-Shahid Kapoor Breakup: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और हैंडसम हंक शाहिद कपूर एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती थी. हालांकि जब इनका ब्रेकअप हुआ तो लोग समझ नहीं पाए कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. जब ये कपल अलग हुआ तो इनके फैंस को भी बहुत बुरा लगा. शाहिद और प्रियंका एक साथ 'कमीने' और 'तेरी मेरी कहानी' जैसी फिल्मों में नजर आए हैं. दोनों के बीच नजदीकियां फिल्म 'कमीने' की शूटिंग के दौरान बढ़ने लगी थीं. 


हिट हुई शाहिद-प्रियंका की जोड़ी 
फिल्म 'कमीने' तो सुपरहिट रही, साथ ही इनकी जोड़ी के भी चर्चे हर ओर होने लगे. इतना ही नहीं, दोनों को एक साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' में भी देखा गया था. साल 2011 में प्रियंका के घर जब इनकम टैक्स का छापा पड़ा था, तब शाहिद भी उनके साथ मौजूद थे. खुद प्रियंका ने भी आप की आदलत में ये बात मानी थी. प्रियंका ने कहा था कि शाहिद ही एकमात्र ऐसे सेलेब्रिटी थे, जो उनके घर के सबसे पास रहते थे. ऐसे में जब रेड पड़ी तो उन्होंने सबसे पहले उन्हें ही फोन किया.






इस वजह से हुआ ब्रेकअप 
खबरें तो यहां तक उड़ी थी कि शाहिद और प्रियंका ने गोवा में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली है और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. कहते हैं कि सगाई के बाद प्रियंका 'अनजाना अनजानी' की शूटिंग में बिजी हो गई थीं और रणबीर कपूर से उनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद ने प्रियंका को रणबीर संग फिल्मों में काम करने से भी मना किया था, लेकिन एक्ट्रेस नहीं मानीं. प्रियंका को रोकटोक पसंद नहीं आई और उन्होंने शाहिद के साथ अपने रिश्ते को खत्म करना ही बेहतर समझा. यह भी बातें सामने आईं कि दोनों की लाइफस्टाइल भी एक-दूसरे से मैच नहीं करती थी. शाहिद जहां घर पर रहना पसंद करते थे, वहीं प्रियंका को पार्टीज का शौक था. बता दें, बाद में प्रियंका ने अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की, तो वहीं शाहिद ने मीरा राजपूत को अपना हमसफर बनाया.


ये भी पढ़ें: 


आखिर क्यों शाहरुख खान संग जोड़ी नहीं बना पाईं सोनम कपूर? आदित्य चोपड़ा ने फिल्म से दिया था निकाल!