Shahid Kapoor Changed Diapers Of Ishaan: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने अपने भाई शाहिद कपूर के काफी करीब हैं और अक्सर वो इस बारे में खुलकर बात करना भी पसंद करते हैं. ईशान खट्टर ने हाल ही में अपने पेरेंट्स के तलाक से लेकर उनके भाई के साथ उनके रिलेशन को लेकर खुलकर बात की है. यहां बता दें कि शाहिद कपूर पंकज कपूर और नीलिमा आजमी के बेटे हैं वहीं, ईशान खट्टर नीलिमा आजमी और राजेश खट्टर के बेटे हैं. दोनों के पिता अलग हैं लेकिन मां एक ही है. 


शाहिद के बच्चों के करीब हैं ईशान 


हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ईशान की मां ने एक प्यारा मैसेज दिया और कहा कि वह परिवार में सभी के लिए खुशियां लेकर आते हैं और उन्हें उन पर बहुत प्राउड है. इस वीडियो मैसेज में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बच्चे मीशा और ज़ैन भी ईशान के लिए अपना प्यार एक्स्प्रेस करते दिख रहे हैं. इसमें दोनों बच्चे चाचू वी लव कहते दिख रहे हैं.


ईशान ने इस इंटरव्यू में भतीजे और भतीजी के साथ अपने रिलेशन के बारे में बात की और कहा कि वे उसके दोस्त हैं और वे एक साथ बहुत मज़ा करते हैं. लेकिन मीशा और जैन दोनों ही काफी स्मार्ट हैं. उन्होंने बताया कि इन बच्चों के पास न केवल एक शानदार आईक्यू है बल्कि वे ईमोशनली भी काफी समझदार हैं.


शाहिद ने बदले हैं उनका डायपर




इस दौरान ईशान ने बताया कि जब वो छह साल के थे जब उनकी मां और पापा अलग हो गए थे. ईशान ने कहा कि उन्होंने हमेशा मुश्किल समय से इस तरह डील किया है कि मानो वो भगवान चेक कर रहे हैं कि वो कितना सहन कर सकते हैं. उन्हें लगता है कि मुश्किल वक्त ही इंसान के कैरेक्टर को बनाता है. हालांकि, ईशान अतीत में नहीं रहना चाहते. ईशान ने कहा कि वह चीजों में पॉजिटिवीटी देखना पसंद करते हैं और खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उनके आसपास कुछ बेहतरीन लोग हैं.


हालांकि, एक चीज जो हमेशा उनके साथ बनी रही, वह है शाहिद के साथ उनकी बॉन्डिंग. ईशान ने खुलासा किया कि शाहिद 15 साल के थे जब वह पैदा हुए. इसलिए शाहिद ने उनके डायपर भी बदले हैं. शाहिद ने एक बार कहा था कि ईशान उनके लिए बेटे जैसे हैं और वो उनके लिए प्रोटेक्टिव हैं.  


यह भी पढ़ें- इंडस्ट्री में कॉर्नर किए जाने वाले बयान पर Priyanka Chopra की मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'फाइनली तुमने बोला...'