Akshay Kumar Debut In Bollyood: अक्षय कुमार बॉलीवुड में 'खिलाड़ी कुमार' के नाम से भी मशहूर हैं. सभी को ये पता है कि अक्षय कुमार सबसे पहले 1991 में राज सिप्पी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सौगंध' में नजर आए थे. पर बहुतों को नहीं मालूम होगा कि ये अक्षय कुमार की पहली फिल्म नहीं थी. बता दें, सौगंध से चार साल पहले अक्षय को महेश भट्ट की साल 1987 में आई फिल्म 'आज' में देखा गया था. हालांकि इसमें उनका रोल महज कुछ सेकंड्स का ही था. फिल्म में अक्षय एक कराटे प्रशिक्षक के रोल में दिखे थे.
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन इस फिल्म के बाद अक्षय की लाइफ में एक बड़ा बदलाव जरूर आया. दरअसल, अक्षय ने अपनी इस फिल्म को देखने के बाद अपना नाम 'राजीव कुमार' से बदलकर अक्षय कुमार रखने का फैसला किया. साल 2017 में 'मिड डे' को दिए गए इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था, "मुझे मूवी में सात सेकेंड के लिए लिया गया था. फिल्म में कुमार गौरव नायक की भूमिका अदा कर रहे थे और उन्होंने ही सबसे पहले मुझे अक्षय बुलाया था, मुझे नहीं पता क्यों? मेरा नाम राजीव था और ये इतना खराब भी नहीं था. लेकिन अक्षय सुनने के बाद मैं अपना नाम बदलना चाहता था. इसलिए मैं बांद्रा कोर्ट गया और अपना नाम बदल लिया और एक प्रमाणपत्र अपने साथ ले आया".
नया नाम साबित हुआ लकीअक्षय ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा था, "जैसा कि सबको पता है कि ये नाम मेरे लिए बहुत लकी था और इससे मेरी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आए. बाद में सबने मुझे अक्षय कुमार के नाम से जाना और मैं भारत के सबसे बड़े फिल्म सितारों में से एक बन गया. 50 का होने के बाद भी लीड रोल प्ले कर रहा हूं". बता दें, अक्षय कुमार हाल ही में इमरान हाशमी के साथ 'सेल्फी' में नजर आए हैं.