Shahid Kapoor Bought New Mercedes: शाहिद कपूर के कार कलेक्शन में अब एक और लग्जीरियस गाड़ी शामिल हो गई है. दरअसल एक्टर ने हाल ही में नई ब्लैक मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 खरीदी है. मर्सिडीज मेबैक इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज ने शाहिद कपूर और मीरा कपूर की नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसके जरिए कपल के घर नई कार के वेलकम की जानकारी मिली है.


मर्सिडीज मेबैक इंडिया ने नई मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 के साथ मीरा और शाहिद की फोटो पोस्ट करते हुए कार की खासियत भी बताई है. पोस्ट में लिखा है- 'मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 शाहिद कपूर के गैराज में शामिल हो गई है, ये न सिर्फ एक शानदार एडिशन है बल्कि उनकी डेवलप्ड होती लक्जरी स्टोरी का आईना है. जहां S580 में एलिगेंस झलकता है, वहीं GLS 600 में ऑप्यूलेंस झलकता है.'






कितनी है लग्जीरियस गाड़ी की कीमत?
बता दें कि शाहिद कपूर की इस शानदार कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपए है. मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600अपने शानदार फीचर्स और शानदार प्रेजेंस के लिए जानी जाती है. शाहिद कपूर से पहले रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और नीतू कपूर के पास भी मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 है.


शाहिद कपूर का वर्कफ्रंट
शाहिद के वर्कफ्रंट पर बात करें तो उन्होंने दशहरे के मौके पर अपने अगले प्रोजेक्ट 'देवा' की अनाउंसमेंट की थी. फिल्म दशहरा 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा शाहिद जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान की अनटाइटल्ड फिल्म में भी दिखाई देने वाले हैं. फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन दिखाई देंगी.


ये भी पढ़ें: 'पहले अपनी हिंदी ठीक करो...', बेटे आर्यामान और धरम को ये सलाह देते हैं बॉबी देओल, खुद बताई वजह