Shahid Kapoor Dance Video From Saturday Night: पंजाबी गानों की दीवानगी का आलम तो शाहिद कपूर ने हाल ही में शहनाज गिल के शो में दिखाया ही था. जब शहनाज गिल ने उनसे पूछा था कि उन्हें कौन से गाने पसंद है तो उन्होंने एक सेकंड में पंजाबी गाने कहकर यह साफ कर दिया था कि उन्हें पार्टी वाइब पंजाबी गानों से ही आती है. शाहिद कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फिल्म जर्सी के प्रोड्यूसर के साथ भांगड़ा पाते नजर आ रहे हैं. अपने खास दोस्तों के साथ सैटरडे को पजामा पार्टी करते हुए शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने पंजाबी गानों पर खूब डांस किया है.
पंजाबी गानों पर भांगड़ा पाते दिखे शाहिद कपूर इस वीडियो में शाहिद कपूर दोस्तों के साथ ललकारे गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. शाहिद कपूर इस वीडियो में दिल खोल कर नाच रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने कैप्शन में लिखा- जट्टा दा स्वाग सैटरडे नाइट फीवर. शाहिद कपूर का यह डांस देख सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उनके साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. हर कोई उनके इस दिलखुश डांस की तारीफ करता दिखाई दे रहा है. सैटरडे नाइट पर शाहिद कपूर बेफिक्र होकर घर में ही पार्टी करते दिख रहे हैं.
शाहिद कपूर की वीडियो को देखने के बाद फैंस बढ़िया-बढ़िया कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिख रहा है कि 'महफ़िल में समा बांध दिया', तो वहीं दूसरा लिख रहा है 'चक दे फट्टे', कोई यूजर लिख रहा है कि 'बहुत हार्ड बहुत हार्ड', तो वहीवहीं कोई लिख रहा है कि 'पागल हो गया प्रीति की शादी के बाद'. शाहिद कपूर की इस मजेदार वीडियो पर उनके चाहने वाले मजेदार मींस बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बीते दिनों शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ सिद्धार्थ कियारा की शादी अटेंड करने के लिए जैसलमेर पहुंचे थे. शादी में इस कपल ने अपना खूब टशन दिखाया था. प्रीति को सिद्धार्थ की दुल्हनियां बनता देख शाहिद कपूर काफी खुश नजर आए थे.