बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. उनके फैंस भी उनसे सवाल जवाब करते रहते हैं. हाल ही शाहिद के एक फैन ने उनसे पूछ लिया कि पत्नी को संभालना ज्यादा मुश्किल है या बच्चों को, इसके जवाब में शाहिद ने बेहद दिलचस्प जवाब दिया.
शाहिद ने दिया मजेदार जवाब
हुआ ये कि सोशल मीडिया पर सौरभ यादव नाम के एक फैन ने शाहिद कपूर से पत्नी मीरा राजपूत और बच्चों मीशा और जैन के लेकर सवाल कर लिया. फैन ने पूछा कि "बच्चो को संभलना ज्यादा मुश्किल है या पत्नी को?" इसके जवाब में शाहिद ने बेहद मजेदार जवाब दिया, शाहिद ने कहा कि "लगता है आपकी शादी नहीं हुई अब तक"
जब वी मेट या कबीर सिंह में से शाहिद की पसंद
शाहिद का जवाब पाकर फैन खुश हो गया और उसने शाहिद को जवाब देने के लिए थैंक्स कहा और बताया कि वो अभी 20 साल की हैं और अपने फ्यूचर को तैयार करने को लेकर ही ये सवाल कर रहे हैं. इस दौरान एक और फैन ने उनकी फिल्मों को लेकर दो ऑप्शन दिए. फैन ने पूछा कि शाहिद को जब वी मेट या कबीर सिंह के बीच कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद है. इसके जवाब में शाहिद ने कबीर सिंह का नाम लिया.
दरअसल जब वी मेट शाहिद की सबसे पॉपुलर फिल्मों से एक हैं तो वहीं कबीर सिंह साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक है. शाहिद कपूर इन दिनों स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी में बिजी हैं. जल्द ही ये फिल्म बडे़ पर्दे पर दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें-
जब Raveena Tondon ने पति Anil Thadani की Ex-Wife, Natasha Sippy पर फेंका था ग्लास का जूस, ये थी वजह