TBMAUJ Tital Song Out: शाहिद कपूर और कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन में लगे हुए हैं. उनकी फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ जिसके काफी प्यार मिल रहा है. वहीं, फिल्म दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं जिन्हें काफी पसंद किया गया जा रहा है. वहीं, अब फिल्म टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है जो बेहद शानदार है.



शाहिद-कृति की फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज 
गाने को टी-सीरीज यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में शाहिद कपूर और कृति सेनन के काफी बेहतरीन मूव्स देखने को मिल रहे हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री भी देखने लायक हैं . गानें में दोनों के मूव्स भी कमाल के हैं जिन्हें देख किसी का भी डांस करने का मन कर सकता है.  इस गाने को ऑडियंस भी खूब पसंद कर रही है और इसकी जमकर तारीफ कर रही है. गाने को तनिष्क बागची, राघव और असीस कौर ने अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स भी तनिष्क ने लिखे हैं. गाने की कोरियोग्राफी शेख जानी ने की है. 



हाल ही में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जो की काफी बढ़िया है. ट्रेलर में शाहिद कपूर और कृति सेनन की केमिस्ट्री साफ देखने को मिली है जिसके बाद फैंस की फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. 





क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी की बात करें तो, ये एक यूनिक लव स्टोरी है जिसमें एक आम इंसान को एक रोबोट से प्यार हो जाएगा. फिल्म में कृति सेनन फीमेल रोबोट का किरदार निभा रही हैं. ऐसा पहली बार होगा जब शाहिद और कृति एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी को देखने के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें कि, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को अमित जोशी और आराधना साह ने डायरेक्टर किया है. फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन के अलावा धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म वेलेंटाइन के मौके पर 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

यह भी पढ़ें: Video: 'बिग बॉस 17' विनर Munawar Faruqui का डोंगरी में हुआ ग्रैंड वेलकम, स्टैंडअप कॉमेडियन को देखने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़