मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ज़ीरो’ के ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर अपनी बादशाहत कायम कर ली है. फेसबुक से लेकर यूट्यूब तक इस ट्रेलर ने हर प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस को लंबे समय से इंतज़ार था.
इस फिल्म के ट्रेलर को अब तक रिलीज़ होने के बाद से यूट्यूब पर 64 मिलियन यानि के 6 करोड़ 40 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. इसके अलावा फेसबुक पर ये 10 मिलियन व्यूज़ के आंकड़े को पार करने से महज़ 4 लाख व्यूज़ दूर है. शाहरुख के फेसबुक पेज पर इसे अब तक 91 हज़ार लाइक्स मिले हैं. वहीं, करीब 17 हज़ार शेयर हैं और अब तक 47 सौ कमेंट्स भी इस ट्रेलर के हिस्से में आ चुके हैं.
24 घंटे में सोशल प्लेटफॉर्म्स पर ‘ज़ीरो’ बना हीरो
- ‘ज़ीरो’ के ट्रेलर को यूट्यूब पर पहले 24 घंटों में 41 मिलियन व्यूज़ मिले यानि 4 करोड़ 10 लाख. ये किसी भी भारतीय फिल्म के ट्रेलर के लिए एक रिकॉर्ड है.
- 'ज़ीरो' के ट्रेलर ने फेसबुक पर भी धमाल मचाया है. ‘ज़ीरो’ का ट्रेलर फेसबुक पर सबसे तेजी से 1 मिलियन यानि 10 लाख व्यूज़ हासिल करने वाला पहला भारतीय ट्रेलर भी बना.
- इसके साथ ही एक खास रिकॉर्ड ये भी रहा कि फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर सबसे तेज़ी से 10 लाख लाइक्स मिले.
- इन सबके अलावा शाहरुख का क्रेज़ कहें या उनके चाहने वालों तादाद #ZeroTrailer ट्विटर पर पूरी दुनिया में ट्रेंड हुआ.
'ज़ीरो' में शाहरुख खान एक बौने का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों का कितना ज़्यादा पसंद आया है ये तो इसके व्यूज़ के आंकड़े ही बयां कर रहे हैं. लोगों को शाहरुख का ये नया अंदाज़ खूब भा रहा है.
इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. इनके अलावा तिग्मांशु धूलिया, ज़ीशान अय्यूब और ब्रिज़ेंद्र कालरा जैसे मंझे हुए कलाकारों को भी ट्रेलर में देखा गया है. फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.
यहां देखें ट्रेलर...