शाहरुख़ खान वाकई भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक मेगा ब्लॉकबस्टर दी हैं. ‘किंग खान’ और ‘बादशाह ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से मशहूर SRK का स्टारडम पूरी दुनिया में फैला हुआ है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े सम्मान और अवॉर्ड जीतने वाले शाहरुख़ खान को अब उनका पहला नेशनल अवॉर्ड भी मिल गया है.

जवान’ के लिए शाहरुख ने जीता नेशनल अवॉर्ड

दरअसल हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार 2023 की घोषणा हुई है. जिसमें शाहरुख खान ने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड फिल्म ‘जवान’ के लिए बतौर बेस्ट एक्टर जीता है. एक्टर की ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. जिसमें वो दीपिका पादुकोण और नयनतारा के साथ नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे.

कितना था जवान का कलेक्शन?

शाहरुख खान की ये फिल्म 370 करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ बनी थी. वहीं रिलीज होते ही इसने इतिहास रच दिया था. फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की थी. sacnilk के अनुसार फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ का रहा था. फिल्म में शाहरुख ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था. जो जरूरत मंदों की रक्षा के लिए सरकार से लड़ाई लड़ता है. फिल्म में संजय दत्त और दीपिका पादुकोण का कैमिया था. वहीं शाहरुख और नयनतारा की रोमांस भी फैंस ने फिल्म में खूब पसंद किया था. 

बता दें कि साल 2023 में शाहरुख खान ने चार साल बाद पर्दे पर वापसी की थी. हालांकि उनकी कमबैक फिल्म 'पठान' थी. इसने भी बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई की थी. इसके बाद एक्टर की 'जवान' रिलीज हुई थी. जिसपर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था. फिल्म में शाहरुख का रोमांस, एक्शन और कॉमेडी सब देखने को मिला था.

ये भी पढ़ें - 

National Film Awards: शाहरुख, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी ने मारी बाजी, ‘12th फेल’ को मिले दो अवॉर्ड, देखें विनर्स लिस्ट