Gauri Khan On Abram Khan: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के छोटे नवाब अबराम खान सबसे चर्चित स्टार किड हैं. घर में सबसे छोटे होने के नाते अबराम मां गौरी खान (Gauri Khan) के साथ अपने भाई आर्यन और सुहाना के भी चेहते हैं. इस बीच गौरी खान ने बताया है कि वह अबराम खान (Abram Khan) की एक आदत से काफी परेशान हैं और उसकी वजह से उन्हें हर रोज इस बात का डर सता रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर अबराम की किस आदत ने गौरी को तंग कर रखा है. 


अबराम खान की इस आदत ने किया गौरी खान को तंग


हाल ही में शाहरुख खान की लेडी लव गौरी खान फिल्ममेकर करण जौहर के चर्चित शो कॉफी विद करण में शिरकत करने पहुंची थीं. इस दौरान गौरी ने किंग खान और अपने बच्चों को लेकर कई खुलासे किए. अपने बिंदास अंदाज के लिए गौरी खान काफी जानी जाती हैं. साथ ही फैमिली और बच्चों के साथ कैसे डील करना है वह भी गौरी को बहुत अच्छे से आता है. इस बीच कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में गौरी खान ने अबराम खान को लेकर काफी बातचीत की हैं. दरअसल गौरी ने बताया है कि- हमारे परिवार में सबसे ज्यादा फूडी अगर कोई है तो वह अबराम खान हैं. अबराम को मेरी तरह अच्छा खाना खाने का शौक है. यही वो कारण है जिसकी वजह से अबराम दिन प्रतिदिन मोटे और भारी होते जा रहे हैं. अबराम के बढ़ते बजन ने हमारी चिंता को बढ़ा दिया है, जिसकी वजह हम उन पर खास ध्यान देने की जरूरत है.


खाने की शौकीन हैं गौरी


अबराम खान (Abram Khan( के साथ-साथ गौरी खान ने ये भी खुलासा किया है कि वह भी खाने की काफी शौकीन हैं. खाने की अपनी आदत के बारे में चर्चा करते हुए गौरी खान (Gauri Khan) ने बताया है कि- मुझे मुंबई का बड़ा पाव, दिल्ली की भेल पूड़ी, गोवा की प्रोन कड़ी और कोलकाता के पुच्का खाना काफी पसंद हैं. हमारे घर में अबराम और मैं दो ऐसे शख्स हैं, जिन्हें ऐसे जलीज खाने बहुते ज्यादा पसंद हैं.


यह भी पढ़ें-


Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले


Chup Box Office Collection: सनी देओल-दुलकर सलमान की फिल्म का फीका पड़ा जादू, दूसरे दिन किया इतना बिजनेस