SRK Promote Pathaan In FIFA World Cup 2022: ‘पठान’ को लेकर हो रहे विवाद के बीच बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कतर में चल रहे फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) के फाइनल में अपनी मच अवेटेड फिल्म को प्रमोट करेंगे. प्री-मैच कवरेज के दौरान, ब्रॉडकास्टर ने ‘पठान’ की एक क्लिप भी शेयर की और ये भी अनाउंसमेंट की कि किंग खान 18 दिसंबर को फीफा विश्व कप फाइनल के दिन स्टूडियो में मौजूद रहेंगे.


शाहरुख खान ने पोस्ट कर किया कंफर्म
शाहरुख खान ने भी अपने इंस्टा पर इस बात को कंफर्म किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "फील्ड पर मेसी और म्बाप्पे...स्टूडियो में @WayneRooney और मैं...#पठान! 18 दिसंबर की शाम होगी शानदार! देखिए #फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मेरे साथ, @officialjiocinema और @sports18.official पर लाइव."






शाहरुख सेमीफाइनल के प्री मैच में थे मौजूद
इससे पहले, स्टार ने क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच पहले सेमीफाइनल के प्री-मैच ब्रॉडकास्ट में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने दर्शकों को लुसैल स्टेडियम के बारे में कुछ एक्साइटिंग फैक्ट्स भी बताए थे. साथ ही बताया था कि फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी इसके फैन क्यों हैं. .


जनवरी में रिलीज होगी 'पठान'
बता दें कि एक्शन थ्रिलर फिल्म 'पठान' से शाहरुख खान चार साल के ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे. यह फिल्म अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म में  जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में हैं.


यह भी पढ़ें- RRR की शूटिंग के दौरान SS Rajamouli को पड़ गया था अस्थमा अटैक, हेल्थ लेकर हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा