Shahrukh Khan Thorowback Picture: शाहरुख खान की देशभर में बड़ी फैन फॉलोइंग है. पठान की रिलीज के साथ ही शाहरुख ने ये सिद्ध भी कर दिया है. सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी कोई भी चीज आती है तो वो कुछ ही समय में वायरल हो जाती है. अब शाहरुख के टीवी सीरियल फौजी को रिकॉर्ड करने के दिनों की एक पिक्चर सामने आई है. जिसमें शाहरुख वर्दी पहने अपने को-स्टार्स के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. पिक्चर हुई वायरलशाहरुख खान का ये पिक्चर उनके एक फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है. जिसमें शाहरुख अपने को स्टार्स के साथ बैठे हैं. वहीं उनके पीछे दो लड़कियां खड़ी नजर आ रही हैं. इस पिक्चर के सोशल मीडिया पर आते ही फैंस ने इसे लाइक और रीट्वीट करना शुरू कर दिया है.
यूजर्स की किंग खान को घूर रही लड़की को लेकर कर रहे कमेंट्सइस पिक्चर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या किसी को पता है कि शाहरुख को घूर रही ये लड़की कौन है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'वो लड़की सिर्फ एसआरके को देख रही है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'एसआरके पैदा ही चार्म के साथ हुए थे. उस लड़की को देखो जो शाहरुख के पीछे खड़े होकर लगातार उसे घूर रही है.' फौजी सीरियल से की थी करियर की शुरुआतकिंग खान आज के समय में बॉलीवुड पर राज करते हैं, लेकिन एसआरके का यहां तक पहुंचने का स्ट्रगल भी बहुत बड़ा रहा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फौजी सीरियल से की थी. इस सीरियल में पहले कोलोनल राज कपूर के बेटे लीड रोल में नजर आने वाले थे, लेकिन वो कैमरा और एक्टिंग दोनों एक साथ करने में काफी परेशान हो रहे थे. उस समय इस सीरियल में लीड रोल एसआरके को ऑफर किया गया था. इस सीरियल के 13 एपिसोड टेलिकास्ट हुए थे. जो लोगों द्वारा खासे पसंद किए गए थे.
यह भी पढ़ें: The Kerala Story की टीम योगी आदित्यनाथ से करेगी मुलाकात, कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे सीएम