मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान एक बार फिर बहुत जल्द हिंदी सिनेमा की तीन बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ नज़र आने वाले हैं. दरअसल शाहरुख लक्स के नए विज्ञापन में करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और शर्मिला टैगोर के साथ नज़र आएंगे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तीनों अभिनेत्रियों का साथ की एक तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में जहां शाहरुख ब्लैक रंग के सूट में नज़र आ रहे हैं वहीं करीना, करिश्मा और शर्मिला ने गोल्डन ड्रेस पहनी हुई है. शाहरुख ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "इन खूबसूरत महिलाओं के साथ एक बेहद प्यारी शाम. लक्स साबुन के साथ टब में होने का फायदा! शुक्रिया.” गौरतलब है कि ये सभी सितारे कई सालों से लक्स के साथ जुड़े हुए हैं. अब एक बार फिर लक्स ने इनके साथ एक नया एड शूट किया है.
शाहरुख ने ही नहीं बल्कि करिश्मा कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में करीना और करिश्मा बेहद ही खूबसूरत ड्रेस में नज़र आ रही हैं. करिश्मा ने तस्वीर के साथ लिखा है कि जल्द ही कुछ खास आने वाला है. शाहरुख की तस्वीर से साफ है कि करीना पहली बार अपनी सास यानी शर्मिला टैगोर के साथ किसी विज्ञापन में नज़र आने वाली हैं.
बता दें कि शाहरुख खान ने करीना और करिश्मा दोनों ही अभिनेत्रियों के साथ फिल्में की हैं. करिश्मा के साथ शाहरुख ने 'दिल तो पागल है' और 'शक्ति' जैसी फिल्मों में काम किया है तो वहीं करीना के साथ उन्होंने असोका, रा-वन और डॉन जैसी फिल्में की.
इन सितारों की फिल्मों की बात करें तो शाहरुख इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'ज़ीरो' की शूटिंग में बिज़ी हैं और करीना 'वीरे दी वेडिंग' के बाद अब 'तख्त' की तैयारियों में जुट गई हैं. शाहरुख की ज़ीरो इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं करीना की फिल्म 'तख्त' का अभी सिर्फ एलान हुआ है. फिल्म 2020 में रिलीज़ होगी.