वरुण धवन ने आलिया को लेकर दिया बयान, कहा-उससे नहीं ले सकता कोई सलाह
एबीपी न्यूज़ | 29 Aug 2018 06:28 PM (IST)
आलिया भट्ट और वरुण धवन ने अपना बॉलीवुड करियर एक साथ करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से शुरू किया था. जिसके बाद दोनों ही एक अच्छे स्टार के रूप में उभरे. यदि आलिया को देश की सबसे अच्छी एक्ट्रेसेस में गिना जाता है तो वरुण को भी उनकी वर्सटाइल रोल के लिए जाना जाता है.
मुंबई: आलिया भट्ट और वरुण धवन ने अपना बॉलीवुड करियर एक साथ करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से शुरू किया था. जिसके बाद दोनों ही एक अच्छे स्टार के रूप में उभरे. यदि आलिया को देश की सबसे अच्छी एक्ट्रेसेस में गिना जाता है तो वरुण को भी उनकी वर्सटाइल रोल के लिए जाना जाता है. आलिया राजी, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां, हाइवे जैसी फिल्मों से अपनी अलग-अलग एक्टिंग की छाप छोड़ चुकी हैं. वरुण धवन भी बदलापुर, अक्टूबर, और एबीसीडी-2 जैसी फिल्मों से अपने टेलेंट को साबित कर चुके हैं. जेनेलिया के बेटे से मिला तैमूर अली खान को फिटनेस चैलेंज, सामने आया ये CUTE वीडियो अगर देखा जाए तो इन दोनों ने ही इस युग के काजोल और शाहरुख खान के रूप में एंट्री मारी है. पिछले 6 साल में तीन फिल्मों ये कपल पहले ही एक साथ पर्दे पर नजर आ चुका है. लेकिन एक बार फिर करन जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में आलिया-वरुण की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी. बोल्ड आउटफिट में जिम के बाहर स्पॉट हुईं करीना कपूर खान, सामने आईं ऐसी तस्वीरें आलिया और वरुण अपने प्रोफेशन के टॉप पर चलने के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी एक अच्छी जगह पर हैं. वरुण पिछले कई सालों से नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं. दूसरी तरफ ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान आलिया को भी रनबीर कपूर से प्यार हो गया है. हाल ही में जब वरुण धवन से पूछा गया कि वह आलिया से रिश्ते की सलाह लेते हैं, तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया. यही नहीं वरुण ने कहा ‘मैं आलिया से सलाह लूंगा यदि वह लास्ट पर्सन है तो’. इसके आगे वरुण ने बताया ‘हमारी दोस्ती की सबसे अच्छी बात यही है कि हम लाइफ के उन पहलुओं पर बात नहीं करते’. करण जौहर ने आयुष्मान खुराना को दी एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से जुड़ी ये राय वरुण ने कहा कि हम ज्यादातर काम के ही बारे में बात करते हैं क्योंकि हमने अपने कैरियर की शुरुआत एक साथ की थी. लेकिन हां हम जब भी मिलते हैं ज्यादातर समय हम एक-दूसरे का मजाक उड़ाते रहते हैं. अगर काम की बात करें तो वरुण धवन फिल्हाल उनकी फिल्म ‘सुई-धागा’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. जबकि आलिया इन दिनों ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में वयस्त हैं. आलिया आखिरी बार ‘राजी’ में पर्दे पर दिखी थीं. जबकि वरुण की आखिरी फिल्म ‘अक्टूबर’ थी.