Aryan Khan New Business Venture: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) बहुत जल्द एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. उन्होंने राइटर के तौर पर अपना पहला प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है. ये एक वेब सीरीज है, जिसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के अंडर बनाया जाएगा. इस बीच आर्यन ने अपने एक नए बिजनेस वेंचर का ऐलान कर दिया है. 


आर्यन खान ने नए बिजनेस वेंचर किया ऐलान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान इंडिया में प्रीमियम वोदका ब्रैंड लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी AB InBev की भारतीय यूनिट के साथ करार किया है.

आर्यन ने इसका ऐलान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए किया है. उन्होंने वोदका ब्रैंड का नाम D'Yavol रखा है. उनके इस बिजनेस में बंटी सिंह और Leti Blagoeva पार्टनर होंगे.






आर्यन खान ने शेयर किया ब्रैंड का लोगो
आर्यन खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर D'Yavol ब्रैंड का लोगो भी शेयर किया है. पहली फोटो में वह अकेले नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में आर्यन बिजनेस पार्टनर बंटी सिंह और Leti Blagoeva के साथ दिखाई दे रहे हैं.

कैप्शन में उन्होंने बताया कि इस बिजनेस के कॉन्सेप्ट को तैयार करने में उन्हें पांच साल लगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन खान इस ब्रैंड के तहत भविष्य में एक क्लोदिंग लाइन भी लॉन्च करेंगे, जिसके अंडर टी -शर्ट, हुडी, जैकेट और ब्लेजर बेचने का काम किया जाएगा.


बिजनेस को लेकर क्या है आर्यन के पैरेंट्स का रिएक्शन?
वोग इंडिया के साथ इंटरव्यू के दौरान आर्यन खान (Aryan Khan) ने बताया कि उन्हें ये आइडिया तब आया था, जब वह कैलिफोर्निया के यूएससी में स्टूडेंट के तौर पर पढ़ाई कर रहे थे. उन्होंने ये भी कहा कि उनके इस बिजनेस को लेकर पिता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और मां गौरी खान  Gauri Khan बहुत एक्साइटेड हैं.

उन्होंने कहा, 'मेरे पैरेंट्स इस नए बिजनेस को लेकर बहुत उत्साहित हैं. जब आप किसी चीज को लेकर बहुत जुनूनी होते हैं, तो आप इसे अपना बिजनेस बना सकते हैं क्योंकि बिजनेस अब बिजनेस नहीं रह गए. ये अब पर्सनल हो गए हैं और जब बिजनेस पर्सनल होता है, तो ये जरूर फलता-फूलता है.


यह भी पढ़ें- Nora Fatehi के मानहानि केस पर जैकलीन फर्नांडीस के वकील का आया रिएक्शन, 'हम कानूनी तौर पर जवाब देंगे'