Shah Rukh Khan Ask SRK Session: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर चर्चा में है. इन दिनों वह अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इस बीच शाहरुख खान ने ट्विटर पर आस्क मी एनिथिंग सेशन किया. इस दौरान फैंस ने शाहरुख खान से फिल्म पठान और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सवाल पूछे, जिसके उन्होंने दिल खोलकर जवाब दिए. 


शाहरुख ने बताया अपनी गर्लफ्रेंड का नाम 


ट्विटर पर आस्क मी सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से एक पर्सनल सवाल पूछ लिया, जिसका उन्होंने संजीदगी से जवाब दिया. यूजर ने शाहरुख खान से सवाल किया कि उनकी पहली गर्लफ्रेंड कौन है? इसके जवाब में उन्होंने पत्नी गौरी खान का नाम लिया. शाहरुख के इस जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया.






साल 1991 में शाहरुख और गौरी ने रचाई शादी


मालूम हो कि शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. शाहरुख और गौरी जब पहली बार मिले थे तब दोनों टीनएज थे. साल 1991 में दोनों ने शादी रचा ली थी. हालांकि, उस समय शाहरुख इतने मशहूर नहीं थे, जितने आज हैं. कपल के तीन बच्चे हैं, जिनके नाम आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं.


इस दिन रिलीज होगी 'पठान'


बताते चलें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. ये मूवी हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इससे पहले वह 'बैंग-बैंग' और 'वॉर' जैसी एक्शन फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें-Shah Rukh Khan Tweet: शाहरुख खान ने 'पठान' के लिए कितनी फीस ली? सवाल का 'किंग खान' ने दिया मजेदार जवाब