Shah Rukh Khan Ask Me Anything On Twitter: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर जबरदस्त बज़ है. ये मूवी बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पिछले कुछ दिनों में शाहरुख खान ने बुधवार को ट्विटर पर तीसरी बार आस्क मी एनिथिंग सेशन किया. इस दौरान फैंस ने शाहरुख से उनकी मंथली इनकम से लेकर तमाम तरह के सवाल पूछ डाले, जिसका उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिए.


शाहरुख खान ने बताई अपनी असली कमाई


आस्क मी एनिथिंग सेशन के दौरान एक यूजर ने पूछा, 'एक महीने में कितना कमा लेते हैं?' इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा, 'प्यार  बेशुमार कमाता हूं हर दिन.' एक्टर के इस जवाब पर फैंस फिदा हो गए हैं. वह ट्विटर पर उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं.






अपने नाम में 'खान' क्यों लगाते हैं शाहरुख?


एक और यूजर ने शाहरुख खान से उनके नाम के पीछे खान लगाने की वजह पूछ डाली. एक्टर ने इस सवाल का जवाब देकर फैंस का दिल जीत लिया.  यूजर ने पूछा, खान साब आपकी फैमिली बैकग्राउंड तो कश्मीरी हैं ना तो फिर खान क्यों लगाते हैं आप अपने नाम के साथ? जवाब में  शाहरुख ने लिखा, 'पूरी दुनिया मेरी फैमिली है. फैमिली के नाम से नाम नहीं होता, काम से नाम होता है. छोटी बातों में मत पड़ों प्लीज'.






'पठान' की रिलीज में बचे सिर्फ कुछ दिन


बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे. ये फिल्म 25 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. हाल ही में फिल्म का गाना 'झूम जो पठान' रिलीज किया गया, जिसमें शाहरुख के साथ दीपिका की केमिस्ट्री देखने को मिली. इसमें शाहरुख खान रॉ एजेंट के किरदार में नजर आएंगे. 


इस साल शाहरुख की ये फिल्में होंगी रिलीज


शाहरुख खान की फिल्मों की लिस्ट में 'जवान' शामिल है, जिसे साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली बना रहे हैं. इस फिल्म से शाहरुख का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है, जिसमें उनका अंदाज फैंस को बहुत पसंद आया. इसके अलावा शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें-'शादी के 10 साल हो गए लेकिन बच्चा नहीं हुआ!', नेहा मर्दा को सहने पड़े थे ताने, प्रेग्नेंट एक्ट्रेस का अब छलका है दर्द