Shah Rukh Khan Ask SRK Session: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिलीज को तीन हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच शाहरुख खान ने मंगलवार को ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन किया. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए. फैंस के साथ बातचीत में एक्टर ने भी बताया कि 'पठान' के सेट पर उनके बेटे अबराम काम का क्या काम था.

'पठान' के सेट पर बेटे अबराम का था ये काम

आस्क एसआरके सेशन के दौरान शाहरुख खान के एक फैन ने दीपिका पादुकोण के साथ अबराम की एक फोटो पोस्ट की और पूछा, 'सर अबराम सेट पर क्या कर रहे हैं? क्या वह पठान के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं? इस सवाल के जवाब में शाहरुख खान मजेदार रिप्लाई किया है. उन्होंने लिखा, 'हा...हा...नहीं, वह स्टाइलिस्ट हैं. हा हा हा'.

 

जवान के लिए क्या करना पड़ेगा? 

दूसरे फैन ने शाहरुख खान से पूछा कि 'पठान में हमने तो कुर्सी की पेटी बांध ली थी सर. अब जवान के लिए क्या बैंडेजेस बांधना पड़ेगा?' इसके जवाब में एक्टर ने लिखा, 'नहीं नहीं खोलना पड़ेगा...दिल. दिल खोल के देखना'.

सलमान और आमिर की फिल्म को चटाई धूल

मालूम हो कि पठान फिल्म का हाईएस्ट ग्रोसिंग कलेक्शन 946 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कमाई के मामले में इस मूवी ने सलमान खान की 'बजरंगी भाई' (915 करोड़) और आमिर खान की 'सीक्रेट सुपस्टार' (909.92) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब शाहरुख खान की पठान मूवी बहुत जल्द 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है.

इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं शाहरुख खान

बताते चलें कि 'पठान' की सक्सेस के बाद शाहरुख खान अपनी नई फिल्म जवान की शूटिंग में बिजी हैं. ये मूवी जून में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें विजय सेतुपति और नयनतारा जैसे सितारे नजर आएंगे. इसका निर्देशन साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Ravi Kishan Extra Marital Affair: इस एक्ट्रेस के प्यार में बीवी-बच्चों को भूल गए थे रवि किशन, घर में हो गई थी प्रीति किशन की सौतन की एंट्री