Shah Rukh Khan Mai Hoon Na: सुपरस्टार शाहरुख खान और फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने अपनी फिल्म 'मैं हूं ना' के टाइटल ट्रैक पर परफॉर्मेंस देकर अपने प्रशंसकों का एक बार फिर दिल जीत लिया. फराह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दोनों ट्रैक पर झूमते नजर आ रहे हैं. क्लिप के अंत में, फिल्म निर्माता शाहरुख के गाल पर किस देते हुए दिखाई दे रही है.


वीडियो के साथ, फराह ने लिखा, "मेरे सबसे पसंदीदा वन एंड ओनली एसआरके साथ. हैशटैग मैं हूं ना, हैशटैग फरहा के फनडे." वीडियो को अबतक 81.8 हजार बार देखा जा चुका है. अभिनेता रणवीर सिंह ने वीडियो पर कई दिल वाले इमोजी शेयर किए हैं.



उन्होंने लिखा, "ओहहह हर्ट मेल्ट" अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, ऑल टाइम फेवरेट. 'मैं हूं ना' से 2004 में फराह ने निर्देशन की शुरूआत की थी. इसमें जायद खान, सुष्मिता सेन, अमृता राव और सुनील शेट्टी भी थे. 'मैं हूं ना' के बाद, शाहरुख और फराह ने 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों में साथ काम किया.


इसके साथ ही आपको बता दें कि शाहरुख ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने अपने बड़े बेटे आर्यन के लिए एक रूल बनाया है और वो है कि उसे घर में हमेशा टी-शर्ट पहन कर ही रहना है. शाहरुख ने कहा था, मुझे लगता है कि पुरुषों को घर में मां, बहन और महिला मित्रों के सामने शर्टलेस नहीं घूमना चाहिए.मैं आर्यन को हमेशा टी-शर्ट पहने रहने के लिए कहता हूं. जब हम अपनी मां, बहन, बेटी और महिला मित्रों को बिना कपड़ों के देखने में कम्फर्टेबल नहीं हैं तो लड़कों को ऐसा करने की छूट क्यों दें. जो काम महिलाओं को करने की मनाही है तो वो पुरुष क्यों करें.