Shah Rukh Khan Video: बॉलीवुड के किंग खान अपनी एक्टिंग के साथ चार्म के लिए जाने जाते हैं. उन्हें ऑन स्क्रीन लोगों का जितना प्यार मिला है ऑफ स्क्रीन भी खूब चाहते हैं फैंस. शाहरुख खान को पता है कि अपने फैंस को कैसे खुश रखना है. वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं. अब उनकी एक इवेंट की वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें वो अपने फैंस को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. ये इवेंट दुबई में हुआ था. शाहरुख खान की इस वीडियो को देखकर फैंस को खूब मजा आ रहा है. वो ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.

वायरल वीडियो में शाहरुख खान स्टेज पर नजर आ रहे हैं. जिसमें भीड़ से एक शख्स चिल्लाने लगता है आई लव यू. शाहरुख इसके जवाब में कहते हैं- आई ऑलसो लव यू. हम इसके बाद शादी कर सकते हैं.

शाहरुख को टच करना चाहता थाइसके बाद एक फैन चिल्लाता है- मैं आपको टच करना चाहता हूं. इसका किंग खान बहुत ही मजेदार जवाब देते हैं. उन्होंने कहा-अरे, ऐसे थोड़ी बोलते हैं पब्लिकिली. आई वॉना टच यू, टच यू,टच यू. मेरे को भी शरम आती है. ऐसे थोड़ी ना पब्लिकली तू बोलेगा ऐसे.

किंग के डारेक्टर किए कंफर्मशाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म किंग को कंफर्म किया है. उन्होंने बताया है कि किंग को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा- मैं इसकी शूटिंग कर रहा हूं. मैं महीनों तक इसकी शूटिंग करने वाला हूं. मेरा डायरेक्टर, सिद्धार्थ आनंद बहुत स्ट्रिक्ट हैं. उन्होंने पठान भी बनाई है. उन्होंने मुझे इस बारे में बात करने से मना किया है. मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकता हूं लेकिन ये भरोसा दिलाता हूं कि आपको ये एंटरटेन करेगी. आप इसे एंजॉय करेंगी.

बता दें किंग में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी फिल्म में नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: Priyadarshan Birthday Special: भूल भुलैया बनाने वाले डायरेक्टर की पहली फिल्म थी फ्लॉप, ऐसा रहा है अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन