Priyadarshan Birthday Special: प्रियदर्शन इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं. प्रियदर्शन को कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने भूल भुलैया और भागम भाग जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं. आइए जानते हैं उनकी बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म हिट रही और कौनसी फिल्म फ्लॉप रही.
प्रियदर्शन ने फिल्म मुस्कुराहट से डायरेक्शन शुरू किया था. लेकिन उनकी पहली फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद गर्दिश भी आई. गर्दिश हिट रही. फिल्म में जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे.
इसके बाद उनकी फिल्म विरासत भी हिट रही. इस फिल्म ने 11 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ये फिल्में रहीं फ्लॉपउन्होंने सात रंग के सपने, कभी ना कभी, डोली सजा क रखना, ये तेरा घर ये मेरा घर, क्यों कि, बिल्लू, बम बम बोले, आक्रोश, रंगरेज, कमाल धमाल मालामाल, तेज जैसी कई फ्लॉप फिल्में दी हैं.
इन फिल्मों ने कमाए करोड़ों
हालांकि, उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी हैं. उनकी कॉमेडी फिल्मों को बहुत पसंद किया गया. उन्होंने भूल भुलैया बनाई थी. ये फिल्म जबरदस्त चर्चा में रही. फिल्म ने 49 करोड़ के आसपास कमाई की. उनकी भागम भाग भी हिट रही. भागम भाग ने 40 करोड़ का बिजनेस किया था. मालामाल वीरली 26 करोड़ की कमाई के साथ हिट रही थी.
उनकी हिट फिल्म गरम मसाला ने 29 करोड़ और हलचल ने 20 करोड़ की कमाई की थी. उनकी हंगामा सेमी हिट थी. वहीं हेरा एवरेट फिल्म थी. लेकिन इसे कल्ट क्लासिक फिल्मों में शामिल किया जाता है.
अब प्रियदर्शन अक्षय कुमार के साथ नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म का नाम है भूत बंगला. इस फिल्म में तबु अक्षय कुमार के साथ में हैं. फिल्म के जरिए अक्षय और प्रियदर्शन 14 साल बाद साथ आ रहे हैं. फिल्म में वामिका गब्बी, परेश रावल और राजपाल यादव जैसे स्टार्स हैं.
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल संग तलाक की अफवाहों के बीच कहां घूम रहीं Dhanashree Verma? बोलीं- रोशनी आपको घर तक ले जाएगी